MP news, महाकुंभ आयोजन की धार्मिकता को धर्मान्धता में बदल कर तमाशा देख रही सत्ता: दिग्विजय सिंह।
देखिए वीडियो 👇
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बीते दिन रीवा प्रवास पर आए थे उन्होंने विंध्य क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेस नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा का अनावरण किया रीवा में पत्रकार वार्ता के दौरान के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि
भाजपा की डबल इंजन सरकार ने ₹7,500 करोड़ खर्च कर कुंभ मेले में 100 करोड़ यात्रियों के लिए जो व्यवस्था करने का दावा किया था उसका यह हाल है कि मैं भी कुंभ मेले में शामिल नहीं हो पाया रीवा से प्रयागराज के सारे रास्ते पर जाम लगा हुआ था। एमपी व यूपी के प्रशासन ने मुझे कल प्रयागराज नहीं जाने का आग्रह किया था अब मैं फिर प्रयास करूँगा कि महाकुंभ मेले में पहुंच सकूं।
उन्होंने कहा कि करोड़ों ख़र्च करके महाकुंभ में श्रद्धालुओं को बुलाया और भूल गए इलाहाबाद में प्रवेश के लिए लखनऊ की तरफ़ 30 किलोमीटर पहले से ही ट्रैफ़िक जाम है रीवा रोड की तरफ़ से गौहनिया में 16 किमी पहले से जाम है। वाराणसी की तरफ़ से 12 से 15 किमी के जाम की ख़बरें और वीडियो हैं देखे जा रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि इसकी ज़िम्मेदारी किसकी है इसमें बूढ़े,बीमार,बच्चे सब परेशान हैं यहां धार्मिकता को धर्मान्धता में बदल कर सत्ता तमाशा देख रही है।