Breaking News: सिंधिया ने भी महाकुंभ पहुंचकर परिवार समेत संगम में डुबकी लगाई, मंत्री नंदी ने कुंभ कलश देकर स्वागत किया

सिंधिया ने भी महाकुंभ पहुंचकर परिवार समेत संगम में डुबकी लगाई, मंत्री नंदी ने कुंभ कलश देकर स्वागत किया

Breaking News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संगम में डुबकी लगाई। परिवार के साथ संगम पर पूजा की। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए एक अलौकिक क्षण है। इस प्रयागराज से सिंधिया परिवार का एक ऐतिहासिक संबंध भी रहा है। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मोक्ष प्राप्ति का एक महत्वपूर्ण क्षण हमें संगम में स्नान करके प्राप्त हुआ है। भगवान का आशीर्वाद हम सभी पर हमेशा रहे यही मेरी आशा है।

महाकुंभ(Mahakumbh) आगमन पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी(Gopal Gupta Nandi) ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को कुंभ कलश भेंट कर स्वागत किया। मंत्री नंदी ने कहा कि महाकुंभ एकात्मकता और समरसता का जीवंत महोत्सव है। आस्था की ऊंचाई, अध्यात्म की गहराई, संस्कृति की पहचान और संस्कारों की जीवंतता है। सिंधिया ने कहा कि युग युगांतर से पीढ़ियों को ऐसे पल का इंतजार रहता है। विश्व में यह अनोखा समय है, जहां विश्व के लोग आकर संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संगम(confluence) में आस्था की डुबकी लगा चुके 49 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ(Mahakumbh) में शामिल होना और संगम दर्शन करना महत्वपूर्ण ही नहीं, अलौकिक क्षण है। केंद्रीय मंत्री(Union Minister) ने कहा कि प्रयागराज से सिंधिया परिवार का ऐतिहासिक संबंध रहा है। जब हमारे पूर्वज श्रीमंत महाराज(Shrimant Maharaj) ने इस क्षेत्र को मुगलशासन(Mughal rule) से स्वतंत्र किया था। यहां हमारे आध्यात्मिक शक्तियों, मंदिरों(temples) को पूर्ण करने का काम समूचे क्षेत्र में उन्होंने अपने हाथों में लिया था। यह हमारे लिए भावनात्मक क्षण है। खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं कि मोक्ष प्राप्ति का क्षण हमें इस संगम में स्नान करके प्राप्त हुआ है।

Exit mobile version