Deportees Flight पर भगवंत मान का फूटा गुस्सा, बोले – पंजाब को बदनाम करने की साजिश!
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर में फिर से डिपोर्टीज़ (Deportees) की फ्लाइट लैंडिंग पर मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध अप्रवासन (Illegal Immigration) पूरे देश की समस्या है, लेकिन इसे सिर्फ पंजाब से जोड़कर राज्य की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।
CM भगवंत मान के तीखे बयान:
पंजाब को बदनाम करने के लिए मोदी सरकार रच रही साजिश!”
देशभर से लोग अवैध रूप से विदेश जाते हैं, फिर भी दोष सिर्फ पंजाब को!”
“अवैध अप्रवासन को राष्ट्रीय मुद्दे के रूप में देखा जाए, न कि सिर्फ पंजाब के मुद्दे के तौर पर!”
राजनीतिक बवाल तेज
इस विवाद ने पंजाब बनाम केंद्र सरकार(केंद्र सरकार) की जंग को और बढ़ा दिया है। भगवंत मान ने मोदी सरकार(Modi government) से जवाब मांगते हुए साफ कहा कि Punjab को टारगेट करना बंद किया जाए।