ग्लोबल हंगर इंडेक्स यानी GHI क्या है, स्मृति इरानी के बयान पर विवाद का क्या है पूरा मामला

ग्लोबल हंगर इंडेक्स यानी GHI क्या है, स्मृति इरानी के बयान पर विवाद का क्या है पूरा मामला
ग्लोबल हंगर इंडेक्स की ताजा रिपोर्ट पर महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी के एक बयान को लेकर विपक्ष हमलावर है.
12 अक्टूबर को जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में भुखमरी की स्थिति गंभीर है. 125 देशों की लिस्ट में भारत 111वें नंबर पर है, वहीं पिछले साल भारत 107वे नंबर पर था.
दरअसल शुक्रवार को हैदराबाद में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री(फिक्की) के एक कार्यक्रम में बोल रहीं थीं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘ग्लोबल हंगर इंडेक्स’ जैसे सूचकांक असल मायने में भारत को नहीं दिखाते हैं और लोगों का मानना है कि यह सब बकवास है.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स को खारिज करते हुए स्मृति इरानी ने कहा कि वे 140 करोड़ के देश में 3 हजार लोगों को फोन करके पूछते हैं कि क्या आप भूखे हैं? “यह इंडेक्स कह रहा है कि पाकिस्तान, भारत से बेहतर काम कर रहा है. क्या आप कल्पना कर सकते हैं?”