प्रयागराज में भीड़ ऐसी कि अस्थि विसर्जन में हो रही देरी
Mahakumbh News: प्रयागराज. महाकुंभ में डुबकी लगाने देश दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु(crores of devotees) रोज तीर्थराज प्रयाग पहुंच रहे हैं। भीड़ और गाड़ियों(crowds and trains) के बढ़ते दबाव से लगने वाले जाम से मृत आत्मा को मोक्ष मिलने में एक से दो दिन की देरी हो रही है। परिजन को अस्थियां विसर्जित करने में समय लग रहा है। भीड़ और जाम का असर वैवाहिक कार्यक्रमों(matrimonial programs) पर भी पड़ा है। लोगों को तिथि बढ़ानी पड़ रही है। मान्यता है मृत आत्मा की अस्थियां गंगा में तैरती हैं, तब मोक्ष का रास्ता मिलता है।
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान अस्थि विसर्जन में आ रही परेशानियां।
महाकुंभ(Mahakumbh) में भीड़ के कारण कई दूल्हे घोड़ी चढ़ने से रह गए। प्रयागराज से आगे Gandhigram के पास के लोगों ने बताया, गांव में 9 और 10 फरवरी को शादी थी। जाम से शादी की तारीख बढ़ानी पड़ी। पूरी तैयारी के बीच कार्यक्रम आगे बढ़ने पर काफी नुकसान हुआ। भीड़ इतनी थी कि बारात तक नहीं निकल पाती। यही हाल चाकघाट से आगे उप्र के उन गांवों का था, जो हाईवे किनारे हैं। अब वैवाहिक कार्यक्रम कुंभ के बाद करेंगे।
39वें दिन 1.01 करोड़ लोगों ने किया स्नान
कुंभ(Aquarius) मेले के 39वें दिन गुुरुवार शाम 4 बजे तक करीब 1.01 करोड़ लोगों ने स्नान किया। अब तक 56.75 करोड़ श्रद्धालु(56.75 crore devotees) ने डुबकी लगाई है। गुरुवार को 40 वीआईपी में मॉरीशस के मंत्री महेंद्र गुगा प्रसाद, म्यांमार के केंद्रीय मंत्री यू टिन उलविन समेत अन्य ने डुबकी लगाई।