7.51 करोड़ रुद्राक्ष से बनाए द्वादश ज्योतिर्लिंग
MahaKumbh 2025 News: प्रयागराज धर्म, आस्था और संस्कृति के अद्भुत ‘संगम’ में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। महाकुंभ में सेक्टर-6 में मौनी महाराज(Mouni Maharaj) के आश्रम में 7.51 करोड़ रुद्राक्ष की मणियों से बने द्वादश ज्योतिर्लिंग दिव्य अनुभव दे रहे हैं। दावा है, ऐसा पहली बार हुआ है। आश्रम में बने 27 चक्रकुंड के पास हवन मंत्रोच्चार गूंज रहे हैं। हर शिवलिंग के पास लगे घंटे की ध्वनि(sound) से श्रद्धा का संचार हो रहा है। बाल ब्रह्मचारी अभय चैतन्य फलाहारी मौनी महाराज ने बताया, 35 साल पहले संकल्प लिया था। शिवपुराण में पढ़ा, शिव से प्रकट हुई वस्तुओं से ज्योतिर्लिंग(Jyotirlinga) बनाए जा सकते हैं। तब रुद्राक्ष की ओर आकर्षित हुआ। रुद्राक्ष भिक्षाटन से एकत्र किए।