सलमान खान की ‘सिकंदर’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर दिखेगा अजीत कुमार का जलवा
South Movie: साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ का टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस दमदार टीज़र में अजीत कुमार का स्वैग, एक्शन और जबरदस्त डायलॉग्स ने फैंस को दीवाना बना दिया है। फिल्म का निर्देशन अधिक रविचंद्रन ने किया है और इसे माइथ्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है।
टीज़र में क्या है खास?
– अजीत कुमार का धांसू अवतार – एक्शन और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
– पावरफुल डायलॉग्स – “AK एक तूफान है, जिसे रोकना नामुमकिन है”
– फिल्म का माफिया टच – गैंगस्टर स्टाइल में जबरदस्त एंट्री
– तृषा कृष्णन की शानदार वापसी– लीड रोल में दमदार परफॉर्मेंस
कब होगी रिलीज़?
‘गुड बैड अग्ली’ 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। खास बात यह है कि यह सलमान खान की ‘सिकंदर’ के 14 दिन बाद आएगी, जिससे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।
फिल्म की स्टार कास्ट
– अजीत कुमार (लीड रोल)
– तृषा कृष्णन
– अर्जुन दास, प्रसन्ना, सुनील, राहुल देव, योगी बाबू और शाइन टॉम चाको
फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और टीज़र को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने रिकॉर्ड तोड़ती है।