MP में चुनाव संपन्न होने के बाद तेलंगाना में भाजपा को जीत दिलाने मप्र के दो दर्जन भाजपा नेता कर रहे चुनाव प्रचार।
MP में चुनाव संपन्न होने के बाद तेलंगाना में भाजपा को जीत दिलाने मप्र के दो दर्जन भाजपा नेता कर रहे चुनाव प्रचार।
विराट वसुंधरा
भोपाल: मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को संपन्न हुए मतदान के साथ ही विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो गया है। मध्य प्रदेश में मतदान संपन्न होने के बाद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने तेलंगाना राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं को तेलंगाना में चुनाव प्रचार की कमान सौंपी है मध्य प्रदेश की टॉप लीडरशिप के दो दर्जन नेताओं की टीम बीते दो दिनों से तेलंगाना पहुंच कर चुनाव प्रचार में जुट गई है। मध्य प्रदेश से तेलंगाना भेजे गए भाजपा नेताओं में सात मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र शुक्ल, कमल पटेल, विश्वास सारंग, अरविंद सिंह भदौरिया और मोहन यादव शामिल हैं इसके साथ ही तीन सांसदों केपी यादव, अनिल फिरोजिया और गजेंद्र सिंह पटेल भी तेलंगाना पहुंचे हैं मंत्रियों और सांसदों के अलावा जिन विधायकों को तेलंगाना भेजा गया है उनमें रमेश मेंदोला, रामेश्वर शर्मा, यशपाल सिंह सिसोदिया, सेमरिया विधायक के पी त्रिपाठी, चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, मप्र पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेंद्र बरुआ, हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, इंदौर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव रणदिबे, पूर्व विधायक जीतू जिराती, मुकेश चौधरी, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा को भी तेलंगान भेजे जाने की खबर है।
गिनाई जा रही डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां।
मध्य प्रदेश के भाजपा नेता तेलंगाना की जनता को केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की भाजपा सरकार में प्रदेश में हुए विकास को आधार बनाकर अपनी बात रखी जा रही है। साथ ही भाजपा सरकार में अलग-अलग वर्ग के लिए जो काम हुए है, उन्हें बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि तेलंगाना में कुल 119 सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होना है। यहां 28 नवंबर तक चुनाव प्रचार होगा मध्य प्रदेश से तेलंगाना पहुंचे सभी भाजपा के मंत्री विधायक सांसद चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति और सरकार की उपलब्धियां को बिना कर जनता से भाजपा को वोट देने और बहुमत की सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं।