बैंक ऑफ इंडिया में 400 अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Bank Job: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में अप्रेंटिसशिप के 400 पदों पर भर्ती का शानदार मौका है। बैंक ने इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च 2025 से बढ़ाकर 28 मार्च 2025 कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bfsissc.com/boi.php पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किन राज्यों के लिए निकली है भर्ती?
बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस भर्ती के लिए देशभर के विभिन्न राज्यों से आवेदन मांगे हैं। भर्ती के लिए निम्नलिखित राज्यों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं:
उत्तर प्रदेश
बिहार
छत्तीसगढ़
दिल्ली
गुजरात
झारखंड
कर्नाटक
केरल
महाराष्ट्र
ओडिशा
राजस्थान
तमिलनाडु
त्रिपुरा
पश्चिम बंगाल
शैक्षणिक योग्यता:
किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (स्नातक) की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु: 20 वर्ष और अधिकतम आयु: 28 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 1997 से पहले और 01 जनवरी 2005 के बाद नहीं होना चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस (चयन प्रक्रिया)
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा:
ऑनलाइन परीक्षा – सबसे पहले एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा।
लोकल लैंग्वेज टेस्ट – उम्मीदवार को उस राज्य की भाषा का ज्ञान होना जरूरी होगा जहां वह आवेदन कर रहा है।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – फाइनल स्टेज में कैंडिडेट के सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
स्टाइपेंड (वेतन)
बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चुने गए अप्रेंटिस को ₹12,000 प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bfsissc.com/boi.php
होमपेज पर “करियर” टैब पर क्लिक करें।
“अप्रेंटिस भर्ती 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।