CG PET 2025: छत्तीसगढ़ प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक करें अप्लाई

छत्तीसगढ़ प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक करें अप्लाई
CG PET 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG PEB) ने छत्तीसगढ़ प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (CG PET 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के माध्यम से इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों(engineering courses) में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। और भौतिकी और गणित अनिवार्य विषय होने चाहिए। रसायन विज्ञान या जीव विज्ञान इनमें से कोई एक विषय होना आवश्यक है।
न्यूनतम अंक:
सामान्य वर्ग को 45% अंक अनिवार्य है, वहीं, SC/ST/दिव्यांग वर्ग को 40% अंक अनिवार्य किया गया है।
आयु सीमा:
उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 तक अधिकतम 31 वर्ष होनी चाहिए।
CG PET 2025: परीक्षा पैटर्न
परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी।
परीक्षा की कुल अवधि 180 मिनट (3 घंटे) होगी।
परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे।
सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा, गलत उत्तर पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
CG PET 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक जानकारी और दस्तावेज अपलोड करें।
फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।