माशूका को सूटकेस में भर कर हास्टल पहुंचा छात्र गार्ड ने किया चेक तो उड़ गए होश video viral

माशूका को सूटकेस में भर कर हास्टल पहुंचा छात्र गार्ड ने किया चेक तो उड़ गए होश video viral,

देखिए वीडियो 👇

पूरा मामला हरियाणा के सोनीपत स्थित ओ.पी. जिंदल यूनिवर्सिटी से सामने आया है जहां हैरान करने वाली घटना से हड़कंप मच गया घटना को लेकर बताया गया है कि एक छात्र अपनी प्रेमिका को अपने बॉयज हॉस्टल के कमरे में जाने के लिए सूटकेस में पैक करके ला रहा था लेकिन हॉस्टल में मौजूद गार्ड की नजर पड़ गई और उसने जब सूटकेस खुलवाकर देखा तब सबके होश उड़ गए इस घटना का अब वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

इस समय देखने में आ रहा है कि लोग अपने प्यार को पाने के लिए क्या-क्या तरीका नहीं अपनाते सोनीपत के इस प्रेमी जोड़े की तरकीब देख कर अब लोग हैरान है वैसे वैसे छात्र अपनी योजना में सफल हो जाता लेकिन हास्टल परिसर में सूटकेस में बंद लड़की को छींक लगी गार्ड ने सुन लिया और सूटकेस देखकर समझ लिया कि कुछ गड़बड़ है और जब उसने सूटकेस खुलवाया तक उस लड़की निकली।

इस कारनामे की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह से कमेंट कर रहे हैं वह कह रहे हैं कि अब प्यार को सूटकेस में भी ले जाने का नया दौर शुरू हो गया है तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि घिनौनी हरकत करने वालों से अब शिक्षा के मंदिर भी सुरक्षित नहीं है इसके साथ ही कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि ऐसे छात्र-छात्राओं को तुरंत बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।

Exit mobile version