पहलगाम में आतंकी हमला 2 विदेशी सहित 20 लोगों की मौत 11 घायल, श्रीनगर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह।

पहलगाम में आतंकी हमला 2 विदेशी सहित 20 लोगों की मौत 11 घायल, श्रीनगर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह।
देखिए वीडियो 👇
जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने हमला किया है यह घटना श्रीनगर के पहलगाम में हुई है आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की है आतंकियों के हमलें में दो विदेशी नागरिकों सहित 20 लोगों की मौत हुई है और 11 लोग घायल हुए हैं, घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं बताया जाता है कि आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप को निशाना बनाया था इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है और आतंकियों की खोज पता तलाशी अभियान जारी है, इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरे पर है और घटना के बाद सभी स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं प्रधानमंत्री की गृह मंत्री अमित शाह से इस संबंध में लगातार बात की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के एलओपी सुनील शर्मा द्वारा कहा गया है कि हमें पहलगाम में पर्यटकों पर हमले की दुखद खबर मिली है। हमारे पास वास्तविक आंकड़े अभी नहीं हैं, लेकिन टीवी चैनल बता रहे हैं कि 10-12 लोग घायल हुए हैं उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान बीते साल से भारत में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहा है।
इस घटना को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
अपने X पर एक पोस्ट किया है कि “मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।