पहलगाम हमले के दौरान पर्यटकों से धर्म पूछने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो वायरल।
JammuKashmir : 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक महिला पर्यटक ने एक व्यक्ति की तस्वीर दिखाई थी और आरोप लगाया था कि इस व्यक्ति ने उनसे उनका धर्म सहित अन्य निजी सवाल पूछे थे महिला के इस दावे से आतंकी हमले को मजहबी क्रूरता से जोड़कर देखा जाने लगा घटना के बाद से पुलिस संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश में जुटी थी सर्चिंग के दौरान गांदरबल पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया है, पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अयाज अहमद जंगल के रूप में की गई है पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है कथित आरोपी के पकड़े जाने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
बताया जाता है कि जम्मू-कश्मीर की गंदेरबल जिला पुलिस ने पहलगाम आतंकवादी हमले के दौरान सैलानियों से धर्म पूछने वाले खच्चर मालिक को घटना की तीन दिन बाद गिरफ्तार किया पकड़े गए आरोपों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने झूठी है कि खच्चर मलिक की इस घटना में कोई मिली भगत है कि नहीं खच्चर मालिक को लेकर पुलिस का कहना है कि उसकी पहचान गंदेरबल जिले के ग्राम गोहिपोरा रायजान निवासी अयाज अहमद जंगल के रूप में की गई है। वह पर्यटकों के लिए खच्चर की सेवा प्रदान करता है और उसी की कमाई से अपने परिवार का भरण पोषण करता है।
ज्ञात हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी महिला एकता तिवारी ने एक खच्चर मालिक की फोटो दिखाते हुए सवारी के दौरान उससे धर्म की पूंछा था, वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस इस खच्चर मालिक की तलाश में जुटी थी और अब पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में उसकी संलिप्तता की खोज खबर ले रही है।