चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप पर महिला डॉ से बदसलूकी करने का लगा आरोप, डाक्टरों ने बंधक बनाकर पीटा मचा हड़कंप।
बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप को बंधक बनाकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है इस घटना की बाद सोशल मीडिया में हड़कंप मचा हुआ है घटना बीते सोमवार को पटना मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (PMCH) की बताई जा रही है जहां डॉक्टरों ने मनीष कश्यप को लगभग 3 घंटे तक बंधक बनाकर रखा इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई है बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर मनीष कश्यप का डॉक्टरों से विवाद हो गया था डॉक्टर और मनीष कश्यप के बीच कहां सुनी हो रही थी जो देखते-देखते हिंसक झड़प में बदल गयी. दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की होने से अस्पताल परिसर में अफरा-अफरा तफरी फैल गई। पीएमसीएच परिसर में हंगामे की सूचना पीरबहोर थाने को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायत लेकर घटना की जांच विवेचना शुरू कर दिया है।
घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक यूट्यूब पर मनीष कश्यप एक मरीज की पैरवी करने के लिए अस्पताल पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कुछ गड़बड़ियां देखी तो वीडियो बनाना शुरू कर दिया इस दौरान अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक महिला डॉक्टर से उनकी बहस भी हो गई महिला डॉक्टर ने वीडियो बनाने से मना किया था लेकिन मनीष कश्यप नहीं माने देखते ही देखते अस्पताल के अन्य डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ मौके पर पहुंच गए दोनों पक्ष से कहां सुनी हो रही थी बात इतना आगे बढ़ गई की मारपीट शुरू हो गई।
मनीष कश्यप का कहना है कि अस्पताल में अव्यवस्थाएं थी जिसे उजागर करने के लिए वीडियो बनाना उन्होंने शुरू किया था मेडिकल स्टाफ नहीं चाहता था कि उनके कारनामों का पर्दाफाश हो दर्जन भारती अधिक जूनियर डॉक्टरों की टीम ने जबरन बंधक बनाकर मारपीट की है और मोबाइल में बनाई गई वीडियो भी डिलीट कर दिया और 3 घंटे तक एक कमरे में कैद करके रखा था।
अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची मामले को शांत कराया पुलिस को लिखित में दोनों पक्ष से शिकायत नहीं दी गई है सूत्र बताते हैं कि स्थानी भाजपा नेताओं की मध्यस्थता के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप द्वारा अस्पताल के डॉक्टर से माफी मांग ली गई है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीष कश्यप के सिर पर चोट के निशान भी देखे गए हैं इस मामले में अस्पताल प्रबंधन द्वारा महिला डॉक्टर से बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया है।