UP news- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री का हुआ एतिहासिक स्वागत।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री का हुआ एतिहासिक स्वागत।
UP news- अयोध्या के नए राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है जिसको लेकर न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में वातावरण रामायण हो चुका है देश की जनता को रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा होने की बेसब्री से प्रतीक्षा है इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या पहुंचे हैं प्रधानमंत्री का अयोध्या दौरा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन दोहरीकरण के साथ लगभग 16 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात देंगें इसके पहले आज पीएम मोदी का 8 किलोमीटर लंबा रोड शो किया गया लोगों ने उन पर फूल बरसाए अयोध्या की जनता ने जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया है जनता का उत्साह देखते बन रहा था प्रधानमंत्री का इस तरह से जनता का स्वागत करना यह बताने के लिए काफी है कि राम मंदिर निर्माण के बाद अब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की हो रही तैयारी से जनता कितना खुश है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल से दुआ दे रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या को 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर बड़ी सौगात दी है।
इसके अलावा PM 16 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे यहां नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन समेत अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे अयोध्या में चार नव पुनर्विकसित, चौड़ी और सौन्दर्यीकृत सड़कें – रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री राम जन्मभूमि पथ का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत में देशभर से कलाकारों के विभिन्न समूहों द्वारा स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन, राम पथ मार्ग तक कुल 40 स्टेज तैयार किए गए थे यहां 1,400 से ज्यादा कलाकारों ने लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किया है।