देश

कुदरत का करिश्मा, चढ़ाई की ओर उल्टा पानी बहता देख हैरान हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, देखिए वीडियो।

 कुदरत का करिश्मा, चढ़ाई की ओर उल्टा पानी बहता देख हैरान हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, देखिए वीडियो।

छत्तीसगढ़ राज्य प्राकृतिक सौंदर्य से ही नहीं, बल्कि प्रकृति के अद्भुत चमत्कारों से भी समृद्ध है देखने को मिलता है कि छत्तीसगढ़ का कोना-कोना प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ है और यहां कुछ ऐसे भी दृश्य देखने को मिलते हैं जो न सिर्फ लोगों को हैरत में डाल देते हैं बल्कि आश्चर्यजनक रूप से लोगों को प्रभावित भी करते हैं बीते दिनों केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में भ्रमण पर थे यहां उन्होंने जिले के मैनपाट का उल्टा पानी देख कर हैरान हो गए उन्होंने देखा कि यहां विपरीत दिशा में ऊंचाई की ओर पानी बह रहा है इस चमत्कार को उन्होंने अपनी आंखों से देखा और छत्तीसगढ़ की सराहना की।

शिवराज सिंह चौहान ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि यहाँ पानी ऊपर से नीचे नहीं, बल्कि नीचे से ऊपर बहता दिखाई देता है। हमने वहाँ एक कागज़ की नाव भी बहाकर देखी, तो वो भी नीचे से ऊपर की ओर ही चलने लगी। गाड़ी को न्यूट्रल गियर में छोड़ दिया, तो वो भी खुद-ब-खुद ऊपर की ओर सरक गई, उन्होंने कहा कि यह मेरे जीवन का पहला अनुभव था जब पानी को इस तरह उल्टी दिशा में बहते देखा। इस दृश्य को देखकर मैं चकित रह गया। अब इसके पीछे वैज्ञानिक कारण जो भी हों, लेकिन यह रहस्य सचमुच रोमांचक है, छत्तीसगढ़ सचमुच अद्वितीय है!

भारत देश में कई जगह कुदरत के अजब-गजब रंग अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों में देखने को मिलते रहते जो सैलानियों के लिये ऐसे दृश्य किसी करिश्मा से कम नहीं होते छत्तीसगढ़ के सरगुजा स्थित मैनपाट के बिसरपानी गांव में देखा जा सकता है जहां उल्टा पानी को देखने सैलानियों की भीड़ जुटी रहती है नीचे से पानी भाकर पहाड़ की ओर ऊंचाई पर जाता हुआ दिखाई देता है और इतना ही नहीं यहां अगर न्यूट्रल पोजीशन पर वहां खड़ा कर दिया जाए तो वह भी ढलान से चढ़ाई की ओर चलने लगता है ऐसा स्थानीय लोगों का कहना है, तो वहीं उल्टा पानी को लेकर भू गर्भशास्त्रियों का मानना है कि यह घटना कोई चमत्कार नहीं बल्कि ऑप्टिकल इल्यूजन हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button