ऊंचे कद काठी वाले अफ्रीकी नागरिक ने हल्द्वानी थाने में पुलिस वालों को उछल- उछल कर पीटा वीडियो हुआ वायरल।

ऊंचे कद काठी वाले अफ्रीकी नागरिक ने हल्द्वानी थाने में पुलिस वालों को उछल- उछल कर पीटा वीडियो हुआ वायरल।
देखिए वीडियो 👇
एक अफ्रीकी नागरिक द्वारा पुलिस से थाना परिसर में झगड़ा करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वायरल वीडियो उत्तराखंड का बताया गया है जहां हल्द्वानी थाने में एक अफ्रीकी नागरिक ने पुलिसवालों को ही पीटना शुरू कर दिया पुलिस वाले उसे पकड़ने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं और ऊंचे कद-काठी का अफ्रीकी नागरिक कूद-कूदकर मुक्के बरसाने लगा कि पुलिसवाले अपना बचाव करते इधर-उधर भागने लगे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस वालों ने उपद्रव कर रहे अफ्रीकी नागरिक को काबू करने में सफलता पाई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे पुलिस वालों को अफ्रीकी नागरिक इधर-उधर छका रहा है पुलिस वालों के बीच खुद को घिरते देख भागा लेकिन पुलिसवालों ने पकड़ लिया।
पूरा मामला उत्तराखंड की हल्द्वानी का बताया गया है जहां बीते गुरुवार को नशे की हालत में पुलिस को मिले अफ्रीकी नागरिक को पुलिस थाने ले आई और उसे लॉकअप में बंद कर दिया जब अफ्रीकी नागरिक का नशा उतरा तो पुलिस उससे पूछताछ करने के लिए लाकप के बाहर लाई तभी ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों को धक्का देते हुए अफ्रीकी नागरिक थाना के बाहर पहुंच गया।
वह भाग पाता तभी थाने में मौजूद लगभग दर्जन भर पुलिस वालों ने उसे घेर लिया इस दौरान उसने कूद-कूद कर कई पुलिस वालों पर मुक्के बरसाए लगभग 10 मिनट तक थाना परिसर में यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा पुलिस ने उसे पकड़ कर पूछताछ की उसका वीजा वैध था और वह सूडान का रहने वाला है इसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया।