8th pay commission – लाखों पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, जनवरी 2026 से बढ़ जाएगा पैसा ,पेंशन में वेतन और महंगाई भत्ता शामिल है। लेकिन इसमें मकान किराया भत्ता (एचआरए) और यात्रा भत्ता शामिल नहीं है। यानी फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से मूल वेतन में बढ़ोतरी होगी और महंगाई भत्ता शून्य हो जाएगा।
8वां वेतन आयोग- पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर। 8वें वेतन आयोग के लागू होते ही सरकारी कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी होने वाली है। कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनभोगियों की पेंशन भी बढ़ेगी। 7वां वेतन आयोग दिसंबर 2025 में खत्म हो रहा है। ऐसे में 8वां वेतन आयोग जनवरी 2026 से लागू होना है। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि इसे कब से लागू किया जाएगा। लेकिन उम्मीद है कि केंद्र सरकार इसे जनवरी 2026 से ही लागू कर सकती है।
8th pay commission से पेंशन में कितनी वृद्धि होगी?
अगला वेतन आयोग लागू होते ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की पेंशन बढ़ जाएगी। ब्रोकरेज फर्म एंबिट कैपिटल के अनुसार, 8वें वेतन आयोग से पेंशनर्स की पेंशन में 30-34% की बढ़ोतरी हो सकती है। ब्रोकरेज ने 9 जुलाई को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लगभग 68 लाख केंद्रीय सरकारी पेंशनभोगी हैं, जो सक्रिय सरकारी कर्मचारियों की संख्या से भी अधिक है। 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों (8th Pay Commission update) का असर सैलरी की तरह पेंशन पर भी पड़ेगा.
पेंशन में वेतन और महंगाई भत्ता शामिल है। लेकिन इसमें मकान किराया भत्ता (एचआरए) और यात्रा भत्ता शामिल नहीं है। यानी फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से मूल वेतन में बढ़ोतरी होगी और महंगाई भत्ता शून्य हो जाएगा। सातवें वेतन आयोग के दौरान वित्त वर्ष 2017 में सरकार की पेंशन देनदारी एक तिहाई से अधिक बढ़ गई। लेकिन यह वित्त वर्ष 2010 से कम था।
रिपोर्ट के अनुसार, 8वें वेतन आयोग के कार्यान्वयन से वेतन और पेंशन में 30-34% की वृद्धि हो सकती है। इससे केंद्र सरकार पर 1.8 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
बाइक से भी कम कीमत में लॉन्च हुई Maruti’s premium car , लग्जरी फीचर्स के साथ मिलेगा 34kmpl का माइलेज