कलेक्ट्रेट में दंगल “न अपील और न दलील” महिला वकीलों में शुरू हो गई ले दनादन, वीडियो वायरल।

न अपील और न दलील महिला वकीलों में शुरू हो गई ले दनादन, वीडियो वायरल।
देश का बुद्धिजीवी वर्ग अधिवक्ता होता है और जब बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा आपा खोकर कानून अपने हाथ में लेकर अपराधिक वारदात को अंजाम दिया जाए वह कोई छोटी घटना नहीं कहीं जा सकती हालांकि जिस खबर कि हम चर्चा करने जा रहे हैं इसमें कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी है लेकिन घटना बुद्धिजीवी वर्ग के बीच हुई है इसलिए खबर छोटी नहीं कहीं जा सकती पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से सामने आया है जहां बीते दिन कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब दो महिला अधिवक्ताओं के बीच कहां सनी के बाद मारपीट शुरू हो गई दोनों महिला वकीलों ने जमकर लात घुसे भी चलाएं महिला वकीलों के बीच हो रही दंगल को देखने मौके पर भीड़ भी जमा हो गई मौके पर कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मुसीबत को टाल दिया।
घटना को लेकर बताया जाता है कि मथुरा के सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित कलेक्ट्रेट परिसर कोषागार के पास उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब वहां दो महिला वकील आपस में भिड़ गईं। दोनों महिला वकीलों की भिड़ंत ऐसी थी वहां मौजूद लोग न सिर्फ तमाशबीन बनकर देखते रहे वल्कि घटना का वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों महिला वकील एक दूसरे की छोटी पड़कर मारपीट कर रही है, अपुष्ट सूत्रों से जानकारी प्राप्त हो रही है कि चेंबर में बैठने को लेकर दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था जो मारपीट तक पहुंच गया।
वैसे तो वायरल वीडियो में तीन महिलाएं आपस में मारपीट करती दिखाई दे रही है वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले महिलाएं कालिकोट पहने हुए आपस में बात करती हैं इस दौरान मारपीट शुरू हो जाती है किसी बीच पीछे से आवाज आती है कि दे इसमें दे यह कोई और नहीं बल्कि वहां तमाशबीन बनकर खड़े लोग कह रहे हैं ऐसा माना जा रहा है।