लोकसभा चुनाव में 40 सीट भी कांग्रेस जीत पाए PM मोदी ने की प्रार्थना।

0

लोकसभा चुनाव में 40 सीट भी कांग्रेस जीत पाए PM मोदी ने की प्रार्थना।

दिल्ली। संसद में बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के जीत के अपने ‘400 पार’ दावे को दोहराया और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर कटाक्ष किया इसके साथ ही तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी के हालिया बयान पर भी चुटकी लेते हुए कांग्रेस पार्टी के लिए दुआ की है कि 40 सीटों पर जीत हासिल कर सके दरअसल, ममता बनर्जी ने बयान में कांग्रेस पर संदेह जताया था कि कांग्रेस आगामी आम चुनाव में ’40 सीटें भी’ हासिल नहीं कर पाएगी हालाकि सदन में बजट सत्र की कार्यवाही चल रही थी लेकिन इस दौरान सदन के अंदर पूरा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक रंग देखने को मिला जहां विपक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर वर्तमान कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लिया था।

ममता बनर्जी के बयान पर पीएम ने ली चुटकी।

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हालिया बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘पश्चिम बंगाल से कांग्रेस पार्टी के लिए चुनौती आई है कि कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 बचा पाएं।’ प्रधानमंत्री मोदी ने खरगे के ‘400 पार’ वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘जब मैंने उनका भाषण सुना तो मुझे आश्चर्य हुआ कि उन्हें इतनी आजादी कैसे मिल गई कि वह इतना कुछ बोल गए। तभी मैंने देखा कि वो दोनों कमांडर वहां नहीं थे। खरगे जी ने सोचा ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा तो बोल दिया।

भारत रत्न दिए जाने पर बवाल।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने शासनकाल के दौरान राष्ट्रीयकरण और निजीकरण के बीच फैसला नहीं किया, कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिस कांग्रेस को अपने नेताओं अपने सिद्धांतों पर कोई गारंटी नहीं है वह हमारी सरकार पर सवाल उठाते हैं जबकि कांग्रेस की सरकार रहते वह परिवार के सदस्यों को भारत रत्न देती रही और सड़कों का नाम परिवार के सदस्यों के नाम पर रखती रही उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के राजनीतिक पतन से दुखी हूं कुल मिलाकर सांसद का बजट सत्र का धन्यवाद प्रस्ताव आगामी लोकसभा चुनाव पर केंद्रित हो गया जहां सत्ता और विपक्ष आमने-सामने आ गए।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.