Rewa news, मऊगंज जिले के युवक की मुंबई में हत्या लॉज के कमरे में मिली युवक की धड़ से अलग सर कटी लाश।

0

Rewa news, मऊगंज जिले के युवक की मुंबई में हत्या लॉज के कमरे में मिली युवक की धड़ से अलग सर कटी लाश।

मऊगंज जिले के हनुमना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरहन निवासी 38 वर्षीय युवक धर्मेंद्र कुशवाहा पिता लोलर कुशवाहा की धारदार हथियार से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया गया है परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपनी पत्नी के बहनोई भईयालाल कुशवाहा के साथ 2019 से सावली लॉज, मुंबई गोवा हाईवे बड़कल नाका, तालुका पेन जिला रायगढ़ में रहकर इसी लॉज में नौकरी करते था। बीते 2 फरवरी को युवक के साथ में रहने वाला रिश्तेदार अपने गाँव आ गया और युवक धर्मेन्द्र अपनी नौकरी पर था, अचानक 7 फरवरी को लॉज मालिक द्वारा युवक के साथ रहने वाले रिश्तेदार को फोन से युवक की हत्या होने की जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही चंद लम्हों में घर आँगन गाँव की खुशीयाँ,मातम में बदल गयी।

लाज के कमरे में मिली सिर कटी लाश।

मिल रही जानकारी के अनुसार 6 फरवरी घटना के दिन युवक रोज की तरह अपने कमरे से शाम 7 बजे ड्यूटी पर गया वहाँ इंट्री रजिस्टर पर खुद अपनी इंट्री भी दर्ज की और फिर चाय लेकर लॉज के दूसरे फ्लोर गया लेकिन रात 11 बजे तक वापस ना आने पर लॉज मालिक दो अन्य कर्मचारियों के साथ युवक की तलाश की गयी जिसमें लॉज के अंदर रूम नंबर 115 में युवक की आधी सर कटी लास और वहीं हत्या के औजार भी पड़े थे, जिसके बाद परिजनों से सम्पर्क नहीं हो पाया, पुलिस को सूचना दी गयी,जिसमें पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्ट मॉडम के लिए पेन अलीबाग स्थित शासकीय अस्पताल लाया गया, वहीं पुलिस द्वारा 3 लोगों को हिरासत में रखा गया है। अगले दिन 7 फरवरी को सुबह 9 बजे परिजनों से फोन के माध्यम से संपर्क होने पर युवक की हत्या होने की जानकारी दी गई, परिजनों द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से 52 हजार का भुगतान कर शव को 8 फरवरी को गृह ग्राम लाया गया।

घटनास्थल निरीक्षण करने जाएगी मऊगंज पुलिस।

मृतक के साथ रहने वाले करीबी रिश्तेदार के अनुसार 2 फरवरी तक मृतक का किसी प्रकार से किसी से विवाद जैसी स्थिति नहीं थी लेकिन इस घटना के पीछे कुछ तो बात होगी जिससे पर्दा हटना बाकी है होटल के गेस्ट रूम नंबर 115 में युवक हुई हत्या लॉज और के संचालन पर कई सवाल खड़े कर रही।बेहतर सुरक्षा के कारण ही यात्री रात गुजारने या अन्य निजी उद्देश्यों की सबसे बेहतर जगह लॉज को मानकर वहाँ आते हैं लेकिन जिस लॉज में उसके कर्मचारी ही सुरक्षित नहीं तो आने वाले गेस्ट के लिए सुरक्षा और स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। हालाँकि पूरे मामले की जानकारी जांच के बाद ही सामने आयेगी वहीं मऊगंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समझाईस देते हुए परिजनों को घटना स्थल पर जाने की बात कही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.