किसानों को इस तारीख को जारी होगी PM सम्मान निधि करा जल्दी करा लें यह काम नहीं तो लाभ से हो जाएंगे वंचित।
किसानों को इस तारीख को जारी होगी PM सम्मान निधि करा जल्दी करा लें यह काम नहीं तो लाभ से हो जाएंगे वंचित।
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है इस योजना का लाभ किसानों के हित के लिए शुरू की गई योजना है, जिसके तहत लाभार्थी किसानों को 6 हजार रुपए 3 किस्तों के प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते हैं, इस योजना के तहत अब तक देशभर के कई किसानों को लाभ मिल चुका है, तथा इस योजना का लाभ अब तक दिया जा रहा है, और इसकी मदद से किसानों के खेती से जुड़ी सभी जरूरतें पूरी हो पाती हैं देश के सभी राज्यों में गरीब किसानों को सरकार उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए देती है बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा जो अब पात्र हैं इसके अलावा जो अपात्र हैं उन किसानों को चिह्नित करके इस योजना की लाभार्थी सूची से बाहर भी किया जा रहा है,ऐसे में अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं आपके लिए खुशखबरी है कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की राशि आपके खाते में सीघ्र आने वाली है।
PM इस तारीख को जारी करेंगे 16वीं किस्त,
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच , दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है अब फरवरी में 16वीं किस्त जारी होने वाली है इस योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को हर चार माह में 3 बराबर किस्तों में दो -दो हजार करके सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते है। यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है और जो भारत का नागरिक हो। यह पैसा DBT ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है अबतक 15 किस्ते जारी हो चुकी है और अब 16वीं किस्त आगामी 28 फरवरी को हितग्राही के खाते में भेज दी जाएगी।
ई केवाइसी कराना जरूरी।
ध्यान रहे इस किस्त का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने ईकेवायसी के साथ बैंक खाता आधार से लिंक और भूमि सत्यापन करवा लिया है, जिन किसानों ने ये तीनों काम नहीं किए है, उन्हें राशि का लाभ नहीं मिलेगा।वही अगर आपके फॉर्म में किसी प्रकार की कोई गलती हो गई है या बैंक खाता संख्या गलत है, तो आपकी किस्त अटक सकती है ऐसे में पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फार्मर कॉर्नर के तहत ‘e-KYC’ विकल्प पर क्लिक करें अब आधार नंबर प्रोवाइड कराएंइसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे सबमिट कर दें।
आप ई-केवाईसी करवाने के लिए अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर भी जा सकते हैं। यहां जाकर आप ओटीपी बेस्ड eKYC करवा सकते हैं या फिर पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।