भाजपा ने 195 लोकसभा उम्मीदवारों की जारी की सूची MP की 5 सीटें होल्ड देखिए किसे कहां से दी गई टिकट।

0

भाजपा ने 195 लोकसभा उम्मीदवारों की जारी की सूची MP की 5 सीटें होल्ड देखिए किसे कहां से दी गई टिकट।

भारतीय जनता पार्टी ने आज 195 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 2 पूर्व CM और 1 लोकसभा अध्यक्ष सहित 28 महिलाओ के नाम सूची में शामिल है इसके साथ ही 34 केंद्रीय एंव राज्य मंत्रियों के नाम भी इस सूची में है भारतीय जनता पार्टी ने 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश में कुल 195 लोकसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है मध्य प्रदेश की 24 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए गए हैं और 5 सीटें इंदौर, उज्जैन, धार, बालाघाट, छिंदवाड़ा सीट होल्ड की गई है जबकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम तय नहीं किए हैं माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी के मामले में भाजपा कांग्रेस से आगे निकल चुकी है।

सूची में उत्‍तर प्रदेश से 51 सीट, बंगाल से 26, मध्‍य प्रदेश 24, गुजरात 15, राजस्‍थान 15, केरल 12, तेलंगाना 9, असम 11, झारखंड 11, छत्‍तीसगढ़ 11, दिल्‍ली 5, जम्‍मू- कश्‍मीर 2, उत्‍तराखंड 3, गोवा 1, अंडमान 1, दमन 1 सहित कुल 195 सीटों की घोषणा कर दी गई है।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.