NEET UG 2024 पात्रता परीक्षा फार्म भरने का आज अंतिम दिन सर्वर बनी मुसीबत, जान लें क्या हैं इस बार नीट परीक्षा के कड़े नियम।

NEET UG 2024 पात्रता परीक्षा फार्म भरने का आज अंतिम दिन सर्वर बनी मुसीबत, जान लें क्या हैं इस बार नीट परीक्षा के कड़े नियम।
नीट यूजी पात्रता परीक्षा के फार्म भरे जाने का आज अंतिम दिन है लेकिन देखने को मिल रहा है कि सर्वर की परेशानी के चलते अभ्यर्थियों को आवेदन करने में काफी दिक्कत आ रही है देखा जा रहा है कि फार्म भरने वाले छात्रों को आधार कार्ड विवरण के साथ लॉगिन करने में दिक्कतें आ रही हैं. आधार कार्ड नंबर डालकर लॉगिन करने पर छात्रों को मोबाइल पर OTP रिसीव करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि NEET UG 2024 का फार्म भरने की आज 9 मार्च अंतिम तिथि है और फार्म भरने वाले छात्रों को टेक्निकल इश्यूज का सामना करना पड़ रहा है. फार्म भरने वाले छात्रों को आधार कार्ड विवरण के साथ लॉगिन करने में दिक्कत आ रही है. आधार कार्ड नंबर डालकर लॉगिन करने पर छात्रों को मोबाइल पर OTP नहीं आ रही है अनुमान के मुताबिक अगर 10 छात्रों के लिए आवेदन किया जा रहा है तो उसमें महज दो-तीन छात्रों का ही मोबाइल में ओटीपी रिसीव हो पा रहा है।
जान लें यह जरूरी नियम।
देखा जाए तो देश में मेडिकल की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा कही जाने वाली नीट परीक्षा का आयोजन इस साल मई महीने में होना है फिलहाल नीट यूजी 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं आवेदन फार्म भरने का आज अंतिम दिन है अगर आप भी नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो जान लें कि इस साल भी नीट परीक्षा के लिए भी कड़े नियम हैं यह नियम ड्रेस कोड के साथ परीक्षा में कुछ आइटम के प्रतिबंध पर हैं नीट परीक्षा के लिए खास ड्रेस कोड है छात्र-छात्राओं को भारी कपड़े या लंबी आस्तीन पहनने की अनुमति नहीं है लड़की-लड़का को कम एड़ी वाले चप्पल या सैंडल पहनने की अनुमति है, लेकिन जूते की अनुमति नहीं है, नीट परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इन नियमों का पालन करना जरूरी है जिसकी जानकारी आवेदन फार्म के साथ ही दर्ज की गई है अगर कोई उम्मीदवार इन नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसे परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।
परीक्षा के दौरान प्रतिबंधित वस्तुएं।
देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओंमें से एक नीट परीक्षा में कड़े नियमों का पालन किया जाता है नीट परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर और अनिवार्य सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा अभ्यर्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र पर किताबें, कागज, पेंसिल केस, प्लास्टिक बैग, कैलकुलेटर, पेन, रूलर, नोटबुक, यूएसबी ड्राइव, इरेज़र, इलेक्ट्रॉनिक पेन और स्कैनर जैसी चीजें लेकर जाने की मनाही है. परीक्षार्थी मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, हेडफोन, माइक्रोफोन, कैमरा, पेजर और फिटनेस ट्रैकर जैसी सामाग्री नहीं ली जाने दी जाएगी इसके साथ ही बटुए, धूप का चश्मा, घड़ी, कंगन, पर्स, बेल्ट, टोपी पहनना गहने पहनने और नाश्ता, पेय पदार्थ और पानी की बोतलें को लेकर जाने को भी प्रतिबंधित किया जाएगा।