MP news यदि मोदी लहर है तो फिर चुनाव में पैसे का क्या काम : अजय खरे
रीवा 28 मार्च। दुनिया की सबसे बड़ी और भारत की सबसे अमीर भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह फरमा रही हैं कि उनके पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है। इस बात को लेकर समता संपर्क अभियान के राष्ट्रीय संयोजक अजय खरे ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि यदि चुनाव में मोदी लहर है तो फिर उन्हें पैसे की क्या जरूरत है?
सबसे अमीर पार्टी की सरकार की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह कथन राजनीतिक पाखंड है। सच्चाई यह है कि निर्मला सीतारमण राज्यसभा के लिए चुनीं जाती हैं और दक्षिण के किसी भी राज्य से लोकसभा में उनकी जीत आसान नहीं है। उनका बयान नाच न जाने आंगन टेढ़ा की कहावत को चरितार्थ कर रहा है। देश के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाने वाली भारतीय जनता पार्टी के लिए मुश्किल यह है कि निर्मला सीतारमण को लोकसभा के लिए खड़ा तो किया जा सकता है लेकिन जिताया नहीं जा सकता।
दक्षिणी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की पकड़ और कमजोर होने की वजह से निर्मला सीतारमण किसी भी कीमत पर लोकसभा लड़ने को तैयार नहीं है और इस वजह से वह पैसे न होने का बहाना बना रही हैं। श्री खरे ने बताया कि निर्मला सीतारमण इलेक्टोरल बांड घोटाला को लेकर भाजपा और मोदी सरकार का बचाव कर रही हैं जबकि उनके पति प्रख्यात अर्थशास्त्री परकला प्रभाकर इसे दुनिया का सबसे बड़ा चुनावी बांड घोटाला बता रहे हैं।
देश की वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण के कई बयान अत्यंत गैर जिम्मेदाराना रहे हैं। श्री खरे ने याद दिलाया कि कुछ साल पहले प्याज की महंगाई पर निर्मला सीतारमण ने कहा था-मैं वेजिटेरियन हूं प्याज नहीं खाती हूं । तब इसे लेकर लोगों ने काफी विरोध जताते हुए हास्यास्पद कहा था।