गृहमंत्री अमित शाह पर भड़के कपिल सिब्बल बोले जब उन्हें कानून की नही है जानकारी तो नहीं करनी चाहिए टिप्पणी।

0

गृहमंत्री अमित शाह पर भड़के कपिल सिब्बल बोले जब उन्हें कानून की नही है जानकारी तो नहीं करनी चाहिए टिप्पणी।

केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत को गृहमंत्री ने बताया स्पेशल ट्रीटमेंट तो सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने किया पलटवार।

 

नई दिल्ली। 10 मई को केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी इसके बाद से देश की राजनीति में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में केजरीवाल को चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होने का मौका मिला तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ऐसा बयान दिया कि भाजपा के शीर्ष नेता केजरीवाल के उस बयान का कई दिनों तक पलटवार करते रहे भाजपा द्वारा केजरीवाल के बयान का विरोध करना यह बताने के लिए काफी है कि केजरीवाल ने निशाना सही जगह पर लगाया था केजरीवाल को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जो बयान दिया है उसको लेकर और केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद जो बयान दिए हैं उसको लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल मची हुई है केजरीवाल ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल रिटायर होंगे अपने साथी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं इसके साथ ही केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ के बारे में कहा कि कई नेताओं को हांसिए पर डालने के बाद अब योगी आदित्यनाथ की बारी है जिन्हें दो महीने बाद मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा इन बयानों के बाद ऐसा लगता है कि भाजपा में खलबली मच गई है और लगातार केजरीवाल को घेरने का प्रयास कर रहे हैं।

इस आधार पर मिली थी अंतरिम जमानत।

कथित शराब घोटाले के आरोपी अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत सुप्रीम कोर्ट ने इस आधार पर दिया था कि चुनाव लोकतंत्र की जीवन शक्ति है। केजरीवाल एक राष्ट्रीय पार्टी के मुखिया हैं इस मामले में उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है और वे समाज के लिए खतरा भी नहीं है ऐसे में उन्हें जमानत दी जा रही है।

अमित शाह के बयान।

अमित शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सु्प्रीम कोर्ट से दी गई अंतरिम जमानत ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’ है यह कोई रूटीन जजमेंट नहीं था इस बयान में अमित शाह ने चतुराई से बात को बहुत से लोगों के कंधे पर डाल दिया और कह दिया कि बहुत से लोग मानते हैं की स्पेशल ट्रीटमेंट है।

 अमित शाह के बयान पर भड़के कपिल सिब्बल।

स्पेशल ट्रीटमेंट वाले अमित शाह के बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता कपिल सिब्बल भड़क गए। सिब्बल ने अमित शाह से पूछा कि जब गृह मंत्री को कानून के बारे में जानकारी न हो तो ऐसी टिप्पणई नहीं करना चाहिए उन्होंने ने कहा कि गृह मंत्री ने बहुत ही आपत्तिजनक बयान दिया है उन्होंने न सिर्फ केजरीवाल पर टिप्पणी की है बल्कि सुप्रीम कोर्ट पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है। सीनियर अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि बृजभूषण के खिलाफ तो चार्टशीट दाखिल हो चुकी है तो वह कैसे अपने बेटे के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.