नोएडा के स्पा सेंटर के कमरों में गंदी हरकतें करते मिले लड़के-लड़कियां, देर रात छापेमारी से मचा हड़कंप।

मानव तस्करी विरोधी यूनिट और सेक्टर-49 पुलिस ने नोएडा के एक थाई स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्पा संचालक समेत तीन आरोपी अभी भी फरार हैं।
नोएडा के बरौला गांव स्थित एक थाई स्पा सेंटर से मानव तस्करी विरोधी यूनिट और सेक्टर-49 पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्पा संचालक समेत तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने कमरे के अंदर से आपत्तिजनक सामग्री, दो मोबाइल फोन, 9,780 रुपये और एंट्री रजिस्टर बरामद किया. इस मामले में एसीपी महिला सुरक्षा सौम्या सिंह ने सेक्टर-49 थाने में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है.
थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में एसीपी महिला सुरक्षा ने बताया कि मानव तस्करी विरोधी यूनिट के प्रभारी राजीव बालियान सोमवार देर रात इलाके में गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अलोरा थाई स्पा सेंटर में है। बरौला गांव में पिलर नंबर 44 के सामने कुछ महिलाओं और लड़कियों पर दबाव बनाकर देह व्यापार कराया जा रहा है। स्थानीय लोग कई बार इस पर आपत्ति जता चुके हैं.
मुखबिर ने पुलिस को बताया कि स्पा को भगवान सिंह उर्फ भगवंत और कोमल नाम की महिला चलाती थी. इसमें सोनू नाम का शख्स भी मदद करता है. मौके पर एसीपी शैव्या गोयल और सेक्टर-49 थाना प्रभारी को भी बुलाया गया। योजना के तहत जब स्पा सेंटर पर छापा मारा गया तो एक कमरे के अंदर एक महिला और एक पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. शख्स ने अपना नाम सेक्टर-50 निवासी विपुल कोहली बताया। दूसरे कमरे में सेक्टर-22 निवासी राहुल कुमार एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था। दोनों कमरों के अंदर आपत्तिजनक सामग्री मिली। पुलिस ने राहुल और विपुल के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं. उनके साथ मौजूद महिलाओं के बयान जारी किए गए.
MP: सच बोलने पर दोस्त बन गए दुश्मन, हत्या के बाद शव जलाकर दफनाया; हाथ ने खोल दिया राज
नौकरी के नाम पर बुलाकर गलत काम कराते थे
पुलिस अधिकारियों ने जब देह व्यापार में शामिल महिलाओं से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि स्पा सेंटर के संचालक और उसके साथियों ने नौकरी देने के नाम पर उनसे संपर्क किया और उन्हें नोएडा बुलाया. यहां उन्हें नौकरी के नाम पर वेश्यावृत्ति में धकेल दिया गया। ग्राहकों से मिलने वाले पैसे का एक हिस्सा इन महिलाओं और लड़कियों को मिलता था और बाकी पैसा स्पा संचालकों और दलालों को जाता था। स्पा सेंटर से बरामद रजिस्टर में नियमित अंतराल पर आने वाले कई ग्राहकों के नाम और नंबर दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
स्थानीय पुलिस बेखबर थी
सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में चल रहे देह व्यापार से स्थानीय पुलिस पूरी तरह अंजान थी. लोगों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत पहले भी पुलिस से की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. निदेशकों के फरार होने पर भी लोगों ने पुलिस की मंशा पर सवाल उठाए हैं. यह कार्रवाई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने की. बाद में यूनिट ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। कार्रवाई हुई. फरार स्पा संचालकों की तलाश के लिए तीन सदस्यीय पुलिस टीम गठित की गई है और सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि स्पा सेंटर में रोजाना कितने ग्राहक आते थे