LPG Gas E-Kyc : अब सब्सिडी भी नहीं मिलेगी!1 जून को बंद हो जाएगा गैस कनेक्शन

0

एलपीजी गैस ई-केवाईसी गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर आ रही है। रसोई गैस उपभोक्ताओं को अब 31 मई तक ई-केवाईसी करानी होगी। 31 मई तक ई-केवाईसी नहीं कराने पर उन्हें गैस की आपूर्ति नहीं की जायेगी. साथ ही सब्सिडी भी नहीं मिलेगी. पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जितनी जल्दी हो सके ई-केवाईसी करा लें.

 

एलपीजी गैस ई-केवाईसी की अंतिम तिथि रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए संबंधित गैस एजेंसी में जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से ई-केवाईसी करना अनिवार्य है। पहले इसकी सीमा 31 दिसंबर 2023 तक तय की गई थी.

चूंकि अभी भी कई उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नहीं कराई है, इसलिए पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने इसकी सीमा इस साल 31 मई तक बढ़ा दी है।

 

नहीं मिलेगी सब्सिडी, तुरंत कराएं e-KYC!

भारत गैस की स्थानीय उमा गैस एजेंसी के संचालक सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि जो उपभोक्ता 31 मई तक भी ई-केवाईसी नहीं करायेंगे, उन्हें आपूर्ति बाधित होगी और खासकर सब्सिडी का लाभ पाने वालों को सब्सिडी नहीं दी जायेगी.

उनके मुताबिक जिन उपभोक्ताओं के नाम पर कनेक्शन है, वे सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक एजेंसी के कार्यालय में अपना आधार कार्ड और गैस पासबुक प्रस्तुत कर अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं.

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.