lok sabha election 2024: प्रियंका गांधी और डिंपल यादव ने शनिवार को वाराणसी में रोड शो किया. राहुल गांधी और अखिलेश यादव मंगलवार को वाराणसी में जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है.बताया जा रहा है कि दोनों नेता मोहन सराय में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोनों नेताओं के आगमन को देखते हुए वाराणसी में तैयारियां शुरू हो गई हैं.
समाजवादी पार्टी के नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता भीड़ जुटाने और जनसभा स्थल तैयार करने को लेकर चर्चा कर रहे हैं. सोमवार को जनसभा स्थल पर टेंट आदि लगा दिया जाएगा। पीएम मोदी और अजय राय के बीच सीधी टक्कर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, इंडिया अलायंस की ओर से अजय राय को वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
वाराणसी में बहुजन समाज पार्टी से अतहर जमाल लारी और पीडीएम गठबंधन से गगन यादव को टिकट दिया गया है। हालांकि, वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अजय राय के बीच सीधी टक्कर बताई जा रही है.शनिवार को वाराणसी में इंडिया अलायंस के प्रत्याशी अजय राय के पक्ष में प्रियंका गांधी और डिंपल यादव के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. ऐसे में वाराणसी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जायेंगे.
इसके अलावा फूलपुर में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा के दौरान भी बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे और हंगामा किया. ऐसे में राहुल गांधी और अखिलेश यादव वहां जनसभा को संबोधित किए बिना ही दूसरी जनसभा में चले गए.
दोनों पार्टियों ने पिछले मामलों को ध्यान में रखते हुए वाराणसी में अखिलेश यादव और राहुल गांधी की सुरक्षा पर भी चर्चा की. रविवार को कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के महासचिव अविनाश पांडे भी जनसभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे।