नई नवेली दुल्हन ने सुहागरात के रात सोता रहा दूल्हा ,दुल्हन ने की ऐसी घटना, जानकर हर कोई रह गया हैरान
छत्तीसगढ़ समाचार: छत्तीसगढ़ के रेत बाजार में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। यहां एक युवक ने लड़की के परिवार को दो लाख रुपये देकर मंदिर में शादी कर ली। सुहागरात के दिन दुल्हन उसे चकमा देकर भाग गई।
छत्तीसगढ़ समाचार: छत्तीसगढ़ के रेत बाजार में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। दरअसल, यह मामला सारंगढ़ क्षेत्र के अमहर का है। यहां एक युवक ने लड़की के परिवार को दो लाख रुपये देकर मंदिर में शादी कर ली। सुहागरात के दिन दुल्हन उसे चकमा देकर भाग गई। मामले में पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
दरअसल, युवक की 21 मई को मंदिर में शादी हुई थी. उस रात जब परिवार सो रहा था तो दुल्हन मौका पाकर वहां से भाग गई. कुछ घंटों बाद जब दूल्हे की नींद खुली तो सच्चाई जानकर वह बेहोश हो गया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अमहर भदरीडीपा का है.
युवक केशव प्रसाद पटेल से जलगलपारा, पाटनागढ़, ओडिशा निवासी एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया। उसने अपनी परिचित लड़की पूजा पटेल को फोटो भेजकर प्रपोज किया। जब युवक को लड़की पसंद आ गई तो लड़की के परिजनों ने मंदिर में शादी की बात कही और दो लाख रुपये नकद ले लिए.
दूल्हा मौका देखकर भाग गया
शादी 21 मई 2024 को सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुन्दा स्थित दुर्गा मंदिर में हुई थी. इसके बाद युवक दुल्हन को अपने घर ले आया। रात में जब दूल्हा कमरे में सो गया तो दुल्हन भाग गई। करीब एक बजे जब केशव प्रसाद की नींद खुली तो दुल्हन को अपने कमरे में नहीं पाया।
परिजनों को बताया और फिर बिचौलिए से संपर्क किया तो मोबाइल बंद हो गया। पीड़ित परिवार को ठगा हुआ महसूस हुआ। कोतवाली टीआई भावना सिंह ने बताया कि मामले में पीड़िता की ओर से आवेदन मिला है।