bjp का दिल्ली में शानदार प्रदर्शन, सात लोकसभा सीटों पर शानदार जीत
नई दिल्ली। दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर एक बार फिर खिलेगा ‘कमल’. बीजेपी ने दिल्ली की सभी सीटों पर भारी बहुमत से जीत हासिल की है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने मिलकर काफी कोशिशें कीं, लेकिन कोई खास फर्क नहीं पड़ा.चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर पूर्वी दिल्ली में बीजेपी के मनोज तिवारी ने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को 1 लाख 37 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. मनोज तिवारी लगातार तीसरी बार जीते.
नई दिल्ली सीट से बीजेपी की बांसुरी स्वराज ने आप के सोमनाथ भारती को 78,000 से ज्यादा वोटों से हराया. साउथ दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के रामवीर सिंह बिधूड़ी 01 लाख 24 हजार से ज्यादा वोटों से जीते. उन्होंने आम आदमी पार्टी के सहीराम को हराया. उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा के योगेन्द्र चंदोलिया ने कांग्रेस के उदित राज को 2,74,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। भाजपा के हर्ष मल्होत्रा ने पूर्वी दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार के खिलाफ 81,000 से अधिक वोटों से जीत हासिल की। चांदनी चौक सीट से बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल ने कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल को 89,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया. पश्चिमी दिल्ली सीट से बीजेपी के कमलजीत सहरावत ने आम आदमी पार्टी के महाबल मिश्रा को 1,95,000 से ज्यादा वोटों से हराया.
गौरतलब है कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली में सात सीटें जीती थीं. यही वजह है कि इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने मिलकर बीजेपी को चुनौती दी है. गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ी. लेकिन बीजेपी का विजयरथ इस बार भी नहीं रुका. इस चुनाव में बीजेपी को 54 फीसदी से ज्यादा वोट प्रतिशत मिला.