Nitish Kumar: एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार, बढ़ी सियासी हलचल
Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला. ऐसे में लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद देश के साथ-साथ बिहार में भी सियासी हलचल तेज हो गई है. आज दिल्ली में एनडीए और इंडिया अलायंस की बैठक होने जा रही है. सीएम नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने दिल्ली जाएंगे. वहीं, दिल्ली में बैठक से पहले बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. नीतीश कुमार पटना में सीएम हाउस में बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, सांसद कौशलेंद्र कुमार समेत कई नेता मौजूद हैं–Nitish Kumar
सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव बुधवार सुबह दिल्ली जा रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव भी विपक्षी भारत ब्लॉक की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे हैं. दोनों नेता एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे हैं. नीतीश सुबह 10:30 बजे की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वहीं, तेजस्वी यादव भी भारत गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए उसी फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे |
बिहार में एनडीए को 30 सीटें मिलीं
आपको बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को 12 और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 12-12 सीटें मिली हैं, जबकि एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को 5 सीटें मिली हैं. (एस) को एक सीट मिल गई है. लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को 4 सीटें मिली हैं. इसके अलावा कांग्रेस को तीन और लेफ्ट पार्टी को दो सीटें मिली हैं. पूर्णिया सीट निर्दलीय पप्पू यादव के खाते में गई है |