Sariya Cement Price : आसमान से गिरे सरिया सीमेंट के दाम, घर बनाना होगा आसन अब सीमेंट और सरिया के दाम जाने

0

Sariya Cement Price today: आसमान से गिरे सरिया सीमेंट के दाम, घर बनाना होगा आसन अब सीमेंट और सरिया के दाम जाने

Sarya Cement Price new : भारत में कई बार सीमेंट और सरिया के दाम इतने ज्यादा होते हैं कि एक गरीब आदमी दो कमरे का घर भी नहीं बना पाता. हर व्यक्ति का सपना एक घर बनाने का होता है जिसके लिए लोग पैसे बचाने के लिए काफी मेहनत भी करते हैं। लेकिन भारत में कई बार सीमेंट और सरिया के दाम इतने ज्यादा होते हैं कि एक गरीब आदमी दो कमरे का घर भी नहीं बना पाता.  अब सस्ता हो गया है .

 

सीमेंट की कीमतों पर एक नजर

घर बनाने से पहले एक बार सीमेंट के दाम जान लें, ताकि आपको कोई परेशानी न हो। मकान बनाने में सरिया की तुलना में सीमेंट का अधिक उपयोग होता है। आज भी राजगीर एक मजबूत घर बनाने के लिए सही मात्रा में सीमेंट का उपयोग करता है। इसका कारण यह है कि भूकंप जैसी आपदा आने पर भी घर सुरक्षित रहता है।

आजकल सरिया की जाली का प्रयोग पत्र चढ़ाते समय भी किया जाता है। आप सोच रहे होंगे कि सरिया और सीमेंट के दाम आसमान छू रहे होंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. भारत में गिरावट के बाद जेपी सीमेंट का 50 किलो का बैग 390 रुपये में मिल रहा है. एसीसी सीमेंट का एक बैग भी 450 रुपये में मिलता है. ये कीमतें पहले से काफी कम हैं.

 

सरिया के दाम भी गिरे

पिछले कुछ हफ्तों में देशभर में सरिया की कीमतों में काफी गिरावट आई है. इससे गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों में खुशी की लहर है. अब वह अपने घर का सपना पूरा कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक लगातार दो सप्ताह में सरिया की कीमतों में कुल 30 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है. तो गिरावट के बाद आप 7 हजार रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर सरिया खरीद सकते हैं.

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.