Share Market: करोड़ रुपए डुबाकर उछला बाजार का हाल, जानिए कैसा रहा दिनभर का हाल?

Share Market: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद 5 जून को सेंसेक्स 2,303 अंक (3.20%) की बढ़त के साथ 74,382 पर बंद हुआ। कल इसमें 4,389 अंक की गिरावट आई थी. वहीं, निफ्टी 735 अंक (3.36%) बढ़ा। यह 22,620.35 पर बंद हुआ–Share Market

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी रही। इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 7.75% चढ़े। टाटा स्टील, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 4% से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए। एलटी में मामूली गिरावट देखी गई.

आज के कारोबार में ऑटो, मेटल, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक शेयरों (Share Market Closing) में सबसे ज्यादा बढ़त ऑटो, मेटल, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक शेयरों में देखने को मिली है। निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 5.75% की तेजी रही। प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी 5.13% बढ़ा। दूसरी ओर, ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स 4% से ज्यादा चढ़े।

बाजार में तेजी की तीन वजहें–

lok sabha election 2024 : मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में बड़े उलटफेर के बाद होंगे उपचुनाव, जानें कौन सी सीटें हैं खाली?

Exit mobile version