NDA: एनडीए ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना, वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, सरकार बनाने के लिए जल्द ही राष्ट्रपति से मिलेंगे
NDA: नरेंद्र मोदी को एनडीए गठबंधन का नेता चुना गया है. आज प्रधानमंत्री आवास पर हुई एनडीए की बैठक में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिल गया है और वह तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून की शाम को हो सकता है. इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. नई कैबिनेट में चेहरों को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत और बैठकों का दौर भी तेज हो गया है. 2-3 दिन में नाम फाइनल हो जाएंगे–NDA
नेहरू के बाद मोदी लगातार तीसरी बार बनेंगे पीएम!
गौरतलब है कि तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी के नाम एक नया रिकॉर्ड जुड़ जाएगा. वह देश के दूसरे ऐसे नेता बनेंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर देश के पीएम बने। इससे पहले ये रिकॉर्ड जवाहरलाल नेहरू के नाम है. मोदी उनके रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे.
राष्ट्रपति मोदी ने कैबिनेट को डिनर पर बुलाया
लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी समेत केंद्र सरकार के सभी मौजूदा मंत्रियों को आज रात डिनर पर बुलाया है |
बीजेपी अपने दम पर बहुमत के आकड़ें से रही दूर
इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने दम पर बहुमत पाने में नाकाम रही. हालांकि, नीत एनडीए ने 292 सीटें जीत ली हैं और बहुमत हासिल कर लिया है. विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें जीती हैं. बीजेपी ने अकेले 240 सीटें जीती हैं. ऐसे में वह बहुमत के आंकड़े (272) से काफी पीछे हैं. 2014 के चुनाव में मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 282 सीटें जीतीं और 2019 के चुनाव में 303 सीटें हासिल कीं…..