River Rafting: रिवर राफ्टिंग के लिए मशहूर हैं भारत की ये जगहें, बनाएं घूमने का खास प्लान

0

River Rafting: गर्मी का मौसम रिवर राफ्टिंग के लिए परफेक्ट माना जाता है। यह एक वॉटर स्पोर्ट है, जिसे व्हाइट वॉटर राफ्टिंग के नाम से भी जाना जाता है। जिन लोगों को एडवेंचर पसंद है उन्हें एक बार रिवर राफ्टिंग का मजा जरूर लेना चाहिए। गर्मियों में चिलचिलाती धूप से राहत पाने के लिए यह गतिविधि सबसे अच्छा विकल्प हो सकती है। तो आपको अपने परिवार के साथ छुट्टियों में रिवर राफ्टिंग का आनंद लेना चाहिए–River Rafting

दार्जिलिंग

पश्चिम बंगाल का दार्जिलिंग शहर अपने चाय बागानों के लिए जाना जाता है। प्रकृति प्रेमियों को यहां तीस्ता और रंग-बिरंगी नदियों पर राफ्टिंग बहुत पसंद आएगी। यहां आप राफ्टिंग करते हुए हरे-भरे जंगलों का आनंद ले सकते हैं।

ऋषिकेश

उत्तराखंड का ऋषिकेश लोगों के लिए धार्मिक आस्था का प्रतीक तो है ही लेकिन यह जगह राफ्टिंग के लिए भी मशहूर है। यहां हर साल हजारों लोग विदेश से घूमने आते हैं। यहां राफ्टिंग के दौरान आप अलग-अलग रैपिड्स का सामना कर सकते हैं। आप इस साहसिक कार्य का आनंद लेंगे.

लद्दाख

लद्दाख पहाड़ों में बसा एक बेहद खूबसूरत शहर है। यहां की खूबसूरती का हर कोई कायल है। लद्दाख में बहने वाली जांस्कर नदी पर राफ्टिंग करने का अलग ही मजा है। यहां आपको बेहतरीन अनुभव मिलेगा. खूबसूरत घाटों और ठंडे पानी वाली नदियों में राफ्टिंग रोमांचकारी होती है।

MP Weather: जल्द देगा दस्तक मॉनसून, आज इन जिलों में आंधी तूफान की चेतावनी

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.