NDA Meeting: नरेंद्र मोदी पर चिराग पासवान ने लुटाया प्यार, लोग बोले- ‘राम भक्ति में लीन हनुमान…’

0

NDA Meeting: पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए संसदीय दल की बैठक के दौरान चिराग पासवान ने नरेंद्र मोदी को नेता चुनने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उनकी सराहना की. इसके अलावा जब उनकी मुलाकात नरेंद्र मोदी से हुई तो दोनों लोगों का ध्यान उनकी ओर गया. एलजेपी के चिराग पासवान पहले से ही खुद को मोदी का हनुमान बताते रहे हैं. नरेंद्र मोदी से भी उनकी मुलाकात इसी तरह हुई थी–NDA Meeting

रैली के दौरान पीएम मोदी ने भी की थी तारीफ

हाजीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने चिराग पासवान की तारीफ भी की. उन्होंने कहा था कि वह चिराग पासवान को बेटे की तरह मानते हैं और वही बिहार का भविष्य हैं. शुक्रवार को सेंट्रल हॉल में प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए चिराग पासवान ने कहा, ”जब भी हम क्षेत्र का दौरा करते हैं तो आपके नाम के प्रति उत्साह देखना असामान्य बात नहीं है.” यह आपकी वजह से है कि हम आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं।

चिराग पासवान का प्रदर्शन 100 फीसदी

इस चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी ने सौ फीसदी प्रदर्शन किया है. एनडीए के हिस्से के रूप में, चिराग पासवान की पार्टी ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा और पांच पर जीत हासिल की। तो इस बार चिराग पासवान मोदी सरकार 3.0 का हिस्सा हो सकते हैं………

Shares:18 रुपए तक जा सकता है यह शेयर, हर दिन चढ़ रहा है कीमत, जल्द खरीदें और मुनाफा कमाएं

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.