Narendra Modi: शपथ ग्रहण के बाद पीएम ने कहा- 140 करोड़ भारतीयों की सेवा के लिए तैयार

0

Narendra Modi: भारतीय जनता पार्टी नेता नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता और जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे ऐसे नेता बन गये हैं. बहुत कम लोगों ने सोचा होगा कि बीजेपी का कोई नेता यह उपलब्धि हासिल कर पाएगा–Narendra Modi

यहां देखे —

भारत के लिए अविस्मरणीय दिन: शाह

वहीं अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी. उन्होंने लिखा कि यह भारत के लिए अविस्मरणीय दिन है, आज हम एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की यात्रा के अगले चरण में प्रवेश कर रहे हैं। मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ गरीबों और किसानों के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित होगी और पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण को एकता के सूत्र में बांधकर एक मजबूत भारत का निर्माण करेगी।

विकास की गति दोगुनी हो जायेगी

साथ ही मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश की जनता ने एक बार फिर पीएम मोदी को विकसित भारत का आशीर्वाद दिया है, हम सभी को बहुत गर्व है. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि सभी नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई. पूरे देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का जश्न मना रही है. विकास की गति दोगुनी हो जायेगी……

IND vs PAK, T20 WC: रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया, बुमराह ने झटके 3 विकेट

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.