Singrauli News: 40 लाख से पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का होगा कायाकल्प
Singrauli News: शासकीय लीड कॉलेज वैढऩ को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज का दर्जा मिला है। एक जुलाई से प्रदेश के सभी चयनित कॉलेजों के साथ सिंगरौली के इस कॉलेज का भी शुभारंभ होगा। इसको लेकर कॉलेज के कायाकल्प का निर्देश जारी हुआ है–Singrauli News
बजट स्वीकृत करने के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग ने 25 जून तक सभी तैयारी पूर्ण कर लेने का निर्देश है। विभाग की ओर से इस बावत 40 लाख रुपए का बजट भी मुहैया कराया गया है। शासन स्तर से प्रदेश के 53 कॉलेजों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के रूप में चिह्नित किया गया है। इसमें सिंगरौली से लीड कॉलेज शामिल है। एक्सीलेंस कॉलेज बनने के बाद यहां छात्र-छात्राओं के लिए कई सुविधाएं बढ़ेगी। साथ ही नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे। स्ववित्तीय पाठ्यक्रम के रूप मे संचालित सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों को नियमित कर दिया गया है। हालांकि नियमित के रूप में संचालन अगले सत्र से शुरू होगा।
उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों में एक रूपता लाने के लिए कायाकल्प का निर्देश दिया है। प्रदेश के सभी कॉलेजों का मुख्य गेट एक समान तैयार करना है। टूटी-फूटी छत दीवारों की मरम्मत, पूरे भवन का रंग-रोगन, व्यवस्थित शौचालय, पेयजल व विद्युत आपूर्ति, पौधरोपण सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।
पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के रूप में प्रदेश भर से चयनित 53 कॉलेजों में रीवा संभाग के 6 कॉलेज शामिल हैं। शासकीय मॉडल साइंस कॉलेज रीवा, शासकीय कॉलेज मऊगंज, शासकीय कॉलेज वैढऩ, शासकीय पीजी कॉलेज सीधी, शासकीय पीजी कॉलेज सतना व शासकीय पीजी कॉलेज मैहर को पीएम एक्सीलेंस कॉलेज बनाया गया है।