Kangana Ranaut: कंगना रनौत के थप्पड़ मामले पर चिराग पासवान ने जताई नाराजगी, कहा- मुझे दुख हुआ
Kangana Ranaut: एक्ट्रेस से नेता बनीं कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए ‘थप्पड़ कांड’ पर उनके को-स्टार और लोक जनशक्ति पार्टी (Ramvilas) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है | लोगों के साथ-साथ चिराग पासवान ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है. हाल ही में चिराग पासवान ने भी मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली–Kangana Ranaut
“हाथ बढ़ाओ और भावनाओं की कीमत कम करो”
चिराग पासवान (Chirag paswan) ने आगे कहा, ‘शायद तब उनकी बातें ज्यादा गूंजतीं, अगर उन्होंने कड़े शब्दों में अपनी आपत्ति जाहिर की होती. उनसे पूछा गया कि ‘आपने ऐसा क्यों कहा, मेरी मां भी वहां थीं और मुझे चोट लगी थी।’
“वह अपनी बात ऐसे भी रख सकती थी”
उन्होंने कहा, ”भारत विविधताओं का देश है. हर किसी के अपने विचार हो सकते हैं. प्रत्येक व्यक्ति को विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। कंगना ने अपनी बात रखी और वह इस तरह भी अपनी बात रख सकती हैं. इस तरह कोई भी किसी महिला या पुरुष पर हाथ नहीं उठा सकता. आप विरोध कर सकते हैं, लेकिन इसे सम्मानजनक तरीके से करें।”
Water: बार-बार पानी पीने से भी नहीं बुझ रही आपकी प्यास, तो शामिल करे अपने डाइट में ये चीजें