देश

Jeetu Patwari: मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव से जीतू पटवारी ने की मांग ‘लाड़ली बहनों के लिए तत्काल लें ये निर्णय’

Jeetu Patwari: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव को जल्द से जल्द बढ़ी हुई रकम प्यारी बहनों के खाते में जमा करने को कहा गया है | इसके साथ ही उन्होंने किसानों के हित में गेहूं और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला लेने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि वे 6 महीने पहले ही इस बारे में अनुरोध कर चुके हैं, लेकिन सरकार ने अब तक इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया है–Jeetu Patwari

यहां देखे पूरी विडियो–

मुख्यमंत्री से की ये मांग

जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा है कि ‘मुख्यमंत्री जी, वीडियो जारी करके आप प्यारी बहनों पर जो ‘एहसान’ कर रहे हैं, उसका कोई मतलब नहीं है, क्योंकि वोट हथियाने के लिए चुनाव में किया गया वादा अभी भी अधूरा है! बीजेपी का भरोसा, फ्रांस का साथ, मोदी की सरकार – कई चुनावी नारों की तरह, बहनों को इस भ्रम में रखा गया कि सत्ता मिलने पर उन्हें प्रति माह ₹3000 दिए जाएंगे! छह महीने बाद भी आपकी सरकार केवल झूठ बोल रही है और अपने वादे पूरे नहीं कर रही है! यह मध्य प्रदेश की लाखों प्यारी बहनों का अपमान क्यों है?

” लाडली बहनों को दी जाए बढ़ी हुई रकम”

उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए सबसे बड़ा राष्ट्रीय शर्म का विषय होना चाहिए! राजनीतिक झूठ का सबसे बड़ा उदाहरण होना चाहिए! दूसरी बात, जो पैसा आप दे रहे हैं वो कोई अहसान नहीं है, ये प्यारी बहनों का हक है, क्योंकि इसी झूठ के दम पर बीजेपी ने अपनी चुराई हुई सत्ता बचाई! बेहतर होगा कि प्यारी बहनों को ₹3,000 प्रति माह देना शुरू कर दिया जाए और पिछले 6 महीने का बकाया भी उनके खातों में जमा कर दिया जाए और बढ़ी हुई राशि भी प्यारी बहनों के खाते में डाल दी जाए!

Kangana Ranaut: कंगना रनौत के थप्पड़ मामले पर चिराग पासवान ने जताई नाराजगी, कहा- मुझे दुख हुआ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button