Share Market: झूम रहा 3 दिनों से शेयर बाजार, आज सेंसेक्स और निफ्टी में रही बढ़त, जानिए अन्य शेयरों का हाल?

0

Share Market: आज यानी 12 जून को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 76,700 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की बढ़त है। यह 23,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आईटी शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है–Share Market

बाजार में तेजी की वजह

  1. मंगलवार को अमेरिकी बाजार में मिलाजुला रुख रहा. डाउ जोंस 0.31% बढ़कर 38,747 पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 0.27% की बढ़त के साथ 5,375.32 पर बंद हुआ।
  2. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 11 जून को 111.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,193.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इससे कारोबारी धारणा को बल मिला है |
  3. मई की खुदरा महंगाई के आंकड़े आज शाम जारी होंगे. विशेषज्ञों के मुताबिक इसमें कमी आ सकती है. अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 4.83% थी। इससे बाजार को सपोर्ट मिल रहा है.

ले ट्रैवल्स टेक्नोलॉजी के आईपीओ का आखिरी दिन

ट्रैवेलौज टेक्नोलॉजी की मूल कंपनी ट्रैवल एग्रीगेटर इक्सिगो की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) का आज (12 जून) आखिरी दिन है। रिटेल कैटेगरी में इस आईपीओ को 18 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है.

लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 38% प्रीमियम यानी 36 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है। ग्रे मार्केट प्राइस (जीएमपी) के मुताबिक, 93 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से इसकी लिस्टिंग 129 रुपये (93+36=129) पर हो सकती है। इस आईपीओ के लिए खुदरा निवेशकों को कम से कम एक लॉट यानी 161 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 88-93 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

यदि आप आईपीओ के ऊपरी मूल्य बैंड ₹93 के अनुसार 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ₹14,973 का निवेश करना होगा। खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 2093 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें ₹194,649 का निवेश करना होगा।

कल बाजार में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिला

इससे पहले कल यानी 11 जून को बाजार में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली थी. सेंसेक्स 32 अंक गिरकर 76,457 पर बंद हुआ। निफ्टी 5 अंकों की बढ़त के साथ 23,264 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट रही।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.