सपेरों ने ट्रेन के जनरल कोच में छोड़े सांप,मची भगदड़

0

यूपी के महोबा में यात्रियों ने पैसे नहीं देने पर ट्रेन के डिब्बे में सांप छोड़ दिए, जिससे हड़कंप मच गया। फिर क्या हुआ? यात्री कोच में ही भागने लगे।

यूपी के महोबा में यात्रियों ने पैसे नहीं देने पर ट्रेन के डिब्बे में सांप छोड़ दिए, जिससे हड़कंप मच गया। फिर क्या हुआ? यात्री सिर्फ कोच में भागने लगे। यात्रियों ने पूरे जनरल कोच को घेर लिया। रेलवे कंट्रोल रूम को इस बीच कोई मुसाफिर ने सूचना दी। सपेरे स्टेशन से बाहर ट्रेन धीमी होते ही भाग निकले। चंबल एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में चार सपेरे हावड़ा से ग्वालियर जा रहे थे। महोबा के निवासी धीरज ने कंट्रोल रूम को बताया कि सपेरे यात्रियों से पैसे मांगने लगे।

कुछ यात्रियों ने रुपये दे दिए तो कुछ ने मना कर दिया। इस पर सपेरों और यात्रियों में बहस शुरू हो गई। गुस्साए सपेरों ने कोच में सांप छोड़ दिए। इस दौरान अफरातफरी मच गई। लोग दहशत के मारे भागने लगे तो कुछ यात्री ऊपर बर्थ पर चढ़ गए। महोबा स्टेशन के आउटर पर ट्रेन की गति धीमी होने पर सपेरे सांपों को लेकर रफूचक्कर हो गए। जीआरपी ने कोच में पहुंचकर यात्रियों से घटनाक्रम की जानकारी दी। उधर, पुलिस का कहना है कि सांप ने किसी यात्री को काटा नहीं पर उन्हें परेशानी हुई। पूछताछ के बाद ट्रेन को महोबा स्टेशन से रवाना कर दिया गया।

 

LPG Cylinder Price: गैस सिलेंडर धारको के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 900 नहीं बल्कि इतने रुपये में मिलेगी LPG सिलेंडर

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.