Paytm का बड़ा फैसला, अब करेगी इस बिजनेस पर फोकस…

0

देश के कोने-कोने में डिजिटल पेमेंट पहुंचाने वाली कंपनी पेटीएम इस समय अपने कारोबार को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है। जिससे वह विकास की नई कहानी लिख सकें। तो अब कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है, जो उसके जनरल इंश्योरेंस कारोबार से जुड़ा है–

पेटीएम ने सामान्य बीमा बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए ‘Paytm General Insurance’ लॉन्च करने की योजना बनाई थी। लेकिन अब कंपनी ने इस कंपनी का रजिस्ट्रेशन वापस लेने का फैसला किया है। वहीं बीमा नियामक ‘आईआरडीए’ ने भी उनका आवेदन स्वीकार कर लिया है |

अपने स्वयं के बीमा उत्पाद नहीं बेचेगा

पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने पेटीएम जनरल इंश्योरेंस का पंजीकरण रद्द करने के लिए इरडा को आवेदन दिया था। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) ने इस पर अपनी मंजूरी दे दी है. इसके बाद पेटीएम के पास अपनी कोई जनरल इंश्योरेंस कंपनी नहीं होगी. न तो वह अपने बीमा उत्पाद बनाएगी और न ही उन्हें बेचेगी।

डिस्ट्रिब्यूशन पर करेगी फोकस

पेटीएम की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि अब वह अपने प्लेटफॉर्म पर अन्य बीमा कंपनियों के बीमा उत्पाद भी बेचेगी। इसमें स्वास्थ्य, जीवन, मोटर वाहन, दुकान और गैजेट बीमा शामिल हैं। इसके लिए पेटीएम ब्रोकरिंग एजेंट के रूप में काम करेगा।

कंपनी ने एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ‘पेटीएम इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड’ भी पंजीकृत की है। पेटीएम अपने प्लेटफॉर्म पर नए प्रकार और छोटे आकार के बीमा की पेशकश करने का प्रयास करेगा।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ समय पहले Paytm पेमेंट्स बैंक की सेवाएं बंद कर दी थीं। तब से, पेटीएम लगातार अपने व्यवसाय को पुन: व्यवस्थित और समेकित करने का प्रयास कर रहा है।

Share Market: क्या 2025 में खत्म होगी बाजार में तेजी, क्या 2008 से भी बदतर होगी स्थिति? क्यों उठ रहे हैं ये सवाल?

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.