CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव ने किया ‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’ का शुभारंभ, कहा ‘सभी जिलों में बनेगी हवाई पट्टियां’
CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने आज भोपाल में ‘PM Shri Tourism Air Service’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन का दौर है और हम सभी का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वर्ण युग चल रहा है. उन्होंने कहा कि यह हवाई सेवा पर्यटन के साथ-साथ उद्योग, व्यापार, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगी–CM Mohan Yadav
मुख्यमंत्री ने किया ‘पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा’ का शुभारंभ
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल इंग्लैंड और इटली जैसे कई देशों से भी बड़ा है. लेकिन इसी वजह से कई जगहों पर कनेक्टिविटी की समस्या भी आ जाती है. परंपरागत यातायात में भी हमें एक्सप्रेस वे मिल रहे हैं लेकिन हवाई सेवा की शुरुआत इस क्षेत्र में मील का पत्थर है। अब हमें तीन प्रकार की हवाई परिवहन सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। सबसे पहले, एयर एम्बुलेंस। दूसरी, पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा और तीसरी सौगात हेलीकॉप्टर के जरिए धार्मिक पर्यटन 16 जून से शुरू हो रही है।
जानिए क्या है ‘पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा’
पर्यटन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश लगातार नये कदम उठा रहा है। अब दुनिया भर से पर्यटक यहां आ रहे हैं। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की पहुंच को सुविधाजनक बनाने के लिए राज्य में पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा शुरू की गई है। इसके तहत प्रदेश के आठ शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो हवाई सेवा से जुड़ गये हैं। पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा का संचालन आज से शुरू हो गया है और पहली उड़ान भोपाल, जबलपुर, रीवा, सिंगरौली के लिए होगी. 15 जून को ग्वालियर से और 16 जून को उज्जैन से उड़ानें शुरू होंगी।
हवाई सेवा के लिए 6 यात्री सीटों वाले दो विमान संचालित किये जायेंगे। इच्छुक पर्यटक https://flyola.in/ पर ऑफर शेड्यूल और किराए के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बुकिंग के लिए इंदौर, भोपाल और जबलपुर एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर बनाये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री पर्यटन हवाई सेवा के तहत रीवा शहर को सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं गुरुवार को इंदौर, जबलपुर एवं भोपाल से जोड़ा जा रहा है।
ग्वालियर शहर को सप्ताह में दो दिन मंगलवार को इंदौर, भोपाल और उज्जैन तथा शनिवार को भोपाल से जोड़ा जा रहा है। उज्जैन शहर को मंगलवार को इंदौर, भोपाल और ग्वालियर तथा बुधवार को इंदौर, भोपाल और जबलपुर तथा रविवार को इंदौर और भोपाल से जोड़ा जा रहा है। खजुराहो शहर को सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को भोपाल एवं जबलपुर से जोड़ा जा रहा है।