Petrol-Diesel Price 2024: अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 जून को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई है। बेंट क्रूड की कीमत 82.62 डॉलर प्रति बैरल है। वहीं, WTI क्रूड 78.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट अपडेट कर दिए हैं. मध्य प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को बदलाव देखने को मिला है–
एमपी के इन जिलों में बदले दाम
अशोक नगर, डिंडौरी, जबलपुर, कटनी, खरगोन और शहडोल में ईंधन के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है. विदिशा, शिवपुरी, श्योपुर, सागर, रतलाम, रीवा, राजगढ़, नरसिंहपुर, मंदसौर, खंडवा, झाबुआ, हरदा, ग्वालियर, धार, देवास, बैतूल, अनूपपुर और आगर मालवा में गिरावट देखी गई है। राजगढ़ में ईंधन की कीमतों में एक रुपये से ज्यादा की कमी देखी गई |
एमपी ईंधन की कीमत
1 लीटर पेट्रोल की कीमत भोपाल में 106.47 रुपये, ग्वालियर में 106.40 रुपये, इंदौर में 106.48 रुपये, जबलपुर में 106.50 रुपये, रीवा में 108.73 रुपये, उज्जैन में 106.64 रुपये और राजगढ़ में 106.44 रुपये है। डीजल की कीमत भोपाल में 91.84 रुपये, ग्वालियर में 91.78 रुपये, जबलपुर में 91.90 रुपये, इंदौर में 91.88 रुपये, राजगढ़ में 91.82 रुपये, रीवा में 93.94 रुपये और उज्जैन में 92.02 रुपये प्रति लीटर है।
घर बैठे जाने पेट्रोल-डीजल के दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं….