PM Modi: पीएम मोदी और पीएम मेलोनी की ‘मेलोडी’ ने खिलखिलाते हुए ली Selfie.. ‘Melodi’ Moment फिर से वायरल

0

PM Modi: इटली में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में कई अहम बातें हुईं…लेकिन आज हम बात करेंगे कुछ खास तस्वीरों के बारे में जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी जिन्हें अब #मेलोडी के नाम से जाना जाता है–PM Modi

पीएम मोदी और पीएम मेलोनी का ‘मेलोडी’

#Melody…यह नाम खुद जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते वक्त कहा था. उन्होंने कैमरे की तरफ देखा और हाथ हिलाकर कहा, ‘मेलोडी टीम की तरफ से हैलो’ और यह सुनते ही प्रधानमंत्री मोदी जोर से चिल्लाए। और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि इटली पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने शुक्रवार को वहां की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की और नमस्ते कहकर उनका स्वागत किया |

जी-7 शिखर सम्मेलन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में भाग लेने के दौरान मेलोनी समेत कई नेताओं से मुलाकात की. जी-7 यानी ग्रुप ऑफ सेवन दुनिया के सात ताकतवर देशों का संगठन है जो वैश्विक व्यापार और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था पर दबदबा रखता है. ये सात देश हैं यूके, यूएस, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान। हालाँकि भारत इस समूह का हिस्सा नहीं है, फिर भी उसे कुछ विशेष सत्रों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। भारत सहित कुछ अन्य देशों को भी आमंत्रित किया गया था, जो जी सेवन का हिस्सा नहीं है।

Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी ने रचा नया इतिहास, छुआ नया रिकॉर्ड, जानिए कैसा रहा शुक्रवार का कारोबार?

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.