Petrol Diesel Rate 2024: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल… जानें 16 जून के ताजा रेट
Petrol Diesel Rate 2024: रविवार को कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. बिक्री कर में बदलाव के कारण कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी आज बढ़ोतरी हुई है. वहीं, राजस्थान, उड़ीसा और गोवा में गिरावट देखी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि तेल विपणन कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल की नई दरें अपडेट करती हैं–
कच्चे तेल की स्थिति
अंतरराष्ट्रीय बाजार में रविवार होने के कारण कच्चे तेल की कीमतें अपडेट नहीं की गई हैं। पिछले दिन ब्रेंट क्रूड 82.62 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। WTI क्रूड 78.45 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया.
एमपी के इन जिलों में बदले दाम
मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज बदलाव देखने को मिला है. अधिकांश जिलों में ईंधन की कीमतें बढ़ गई हैं। आगर मालवा, बैतूल, छतरपुर, देवास, हरदा, होशंगाबाद, मुरैना, नरसिंहपुर, रीवा और उज्जैन में बढ़ा। राजगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम 20 रुपये से ज्यादा बढ़ गए हैं. इसके अलावा अनूपपुर, बड़वानी, छिंदवाड़ा, खरगोन, रायसेन, सतना, सागर, शिवपुरी और विदिशा में भी गिरावट आई है।
एमपी में ईंधन की नई दरें
उज्जैन में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 106.82 रुपये, रीवा में 108.87 रुपये, राजगढ़ में 107.73 रुपये, जबलपुर में 106.50 रुपये, इंदौर में 106.40 रुपये, ग्वालियर में 106.40 रुपये और भोपाल में 106.47 रुपये है। एक लीटर डीजल की कीमत भोपाल में 91.84 रुपये, ग्वालियर में 91.78 रुपये, इंदौर में 91.80 रुपये, जबलपुर में 91.90 रुपये, राजगढ़ में 93 रुपये और उज्जैन में 9219 रुपये है…..
ऐसे पता करे प्रतिदिन ताजा रेट
अपने शहर के पेट्रोल और डीजल का रेट रोजाना एसएमएस के जरिए चेक किया जा सकता है। इंडियन ऑयल के लिए RSP डीलर कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल के लिए HPPRICE डीलर कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं। बीपीसीएल के लिए RSP डीलर कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।