Shahdol news, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता जीतने पर कमिश्नर ने शहडोल संभाग ने खिलाड़ी एवं कोच को दी बधाई।
Shahdol news, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता जीतने पर कमिश्नर ने शहडोल संभाग ने खिलाड़ी एवं कोच को दी बधाई।
शहडोल। एच सी एल फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल( बालिका 16 वर्ष आयु वर्ग) शतरंज, टी टी,एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें पूरे स्टेट को चार जोन में क्वालीफाई के लिए बाटा गया, मध्यप्रदेश की टीम में शहडोल जिले की लड़कियां खेल रही थी, क्वालीफाई राउंड नोएडा में 3 जुलाई से 6 जुलाई 2024 तक खेला गया, जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर, उत्तर प्रदेश लेह लद्दाख की टीमों को जोन में शामिल किया गया, जिसमें फुटबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स में मध्य प्रदेश की लड़कियों टीम ने फाइनल राउंड में क्वालीफाई किया।
ऑल इंडिया चैंपियनशिप का फाइनल राउंड का आयोजन चेन्नई में दिनांक 22 जुलाई से 26 जुलाई तक खेला गया, ऑल इंडिया के चारों जोन से क्वालीफाई टीमों को शामिल गया। जिसमें मध्य प्रदेश , केरला , सिक्किम ,तमिलनाडु राजस्थान, की टीमों के बीच मैच खेला गया, जिसमें मध्य प्रदेश बालिका की फुटबॉल टीम ने केरल को फाइनल में चार- एक से पेनल्टी शूटआउट में हराकर प्रथम स्थान गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
साथ ही पूर्वी गुप्ता 14 वर्ष आयु वर्ग बालिका में शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता, रिमझिम केवट ने टीटी में सिल्वर मेडल,रागिनी सेन ने ब्रांच मेडल एथलेटिक्स में प्राप्त किया,राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने पर कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी एस जामोद ने खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों को बधाई दी।
इस अवसर पर कमिश्नर महोदय ने खिलाड़ियों को कहा कि ऐसे ही मन लगाकर मेहनत करते रहें और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल जीत कर शहडोल और देश का नाम रोशन करें, फुटबॉल टीम के कोच को कहा कि खिलाड़ी बच्चों को टीवी में अंतरराष्ट्रीय मैच दिखाए जाएं। कोचिंग प्लान बनाकर टीवी के माध्यम से बच्चों को एडवांस ट्रेनिंग की जानकारी दी जाए, और मैदान में उसका प्रेक्टिकल अभ्यास कराया जाए। कमिश्नर ने कहा कि हम अभी गांव-गांव में पुस्तकालय, स्मार्ट टीवी, नेट की सुविधा देने वाले हैं, जिसमें सभी को देश दुनिया की जानकारी प्राप्त कर उसका अध्ययन कर सकेंगे।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश उपस्थित थे, मध्य प्रदेश बालिका फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों के नाम रेलवे स्कूल शहडोल से सुहानी कोल, गरिमा चौधरी, कृषिका यादव, मान्यता गुप्ता, रागनी सेन ,राहत परवीन, आयशा खान ,एमएलबी स्कूल शहडोल से एकता केवट, सपना गुप्ता, सृष्टि सोंधिया, सादिया अंजुम, विचारपुर फ्रीडर सेंटर से सानिया कुंडे, दिव्या सिंह ,काजल सिंह, संगीता बैगा, गीता बैगा, रिलायंस फाऊंडेशन स्कूल शहडोल से , मोनिका सिंह, शीतल सिंह, सोनू बैगा, चांदनी सिंह। मध्य प्रदेश बालिका फुटबॉल टीम के कोच सीताराम सहीस, लक्ष्मी सहीस, यशोदा सिंह, टीम मैनेजर रहीम खान पीटीआई रेलवे स्कूल शहडोल। खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों को विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग इनके द्वारा हमेशा प्राप्त होता ,
रईस अहमद सहायक संचालक खेल एन आई एस फुटबॉल कोच ,राजीव श्रीवास्तव, डॉ समीम खान रिलायंस फाउंडेशन शहडोल ,सैयद कादरी अल्ट्राटेक कोल माइंस विचारपुर, सफदर हुसैन दल वेल वेदर स्कूल विचारपुर, अनिल सिंह फुटबॉल कोच विचारपुर, अजय सोंधिया ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सोहागपुर विकासखंड खेल युवा कल्याण विभाग शहडोल नरेश कुंडे फुटबॉल कोच शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय विचारपुर के नाम शामिल है।