Rewa news, राष्ट्रीय स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ज्ञानस्थली विद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन।

0

Rewa news, राष्ट्रीय स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ज्ञानस्थली विद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन।

 

विंध्य ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजू वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 से 25 अगस्त को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम इंदौर में राष्ट्रीय स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें रीवा जिले के खिलाड़ियों ने कुल 12 पदक अर्जित किए जिसमें ज्ञानस्थली विद्यालय के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल जीत कर जिले के साथ साथ पूरे देश का नाम रौशन किया ज्ञानस्थली विद्यालय में सभी खेलो के लिए सुविधाएं उपलब्ध है विद्यालय प्रबंधन द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए ताइक्वांडो खेल से जुड़ी सभी खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाती हैं सभी खिलाड़ी विद्यालय में व्यायाम शिक्षक के रूप में कार्यरत कोच पवन किशोर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।

विंध्य ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू भैया ने खिलाड़ियों की उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई दी और भविष्य में हर संभव मदद करने की बात कही वही बजरंग दल बल उपासना प्रमुख राजमणि तिवारी ने खिलाड़ियों को लगातार लगन से मेहनत करने और हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया विद्यालय की प्राचार्या सलोनी बत्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले के साथ देश का नाम रौशन करने के लिए पदक विजेता सभी खिलाड़ियो को शुभकामनाएं दी है।

सब जूनियर भार वर्ग (27-29) विष्णु सिंह (कांस्य पदक) सब जूनियर भार वर्ग (29-32) मोहित तिवारी रजत पदक सब जूनियर भार वर्ग आलोक सोंधिया रजत पदक सब जूनियर भार वर्ग +41 वंश मिश्रा स्वर्ण पदक फ्रेशर भार वर्ग 25-27 निखिल तिवारी रजत पदक फ्रेशर वजन वर्ग 38-41 संकल्प मिश्रा कांस्य पदक फ्रेशर भार वर्ग 32-35 आनंद सोनी कांस्य पदक फ्रेशर वजन वर्ग ध्रुवनारायण सिंह स्वर्ण पदक जूनियर भार वर्ग 51-55 आदर्श कुमार द्विवेदी रजत पदक सीनियर वजन वर्ग में आंचल साहू कांस्य पदक कैडेट वजन वर्ग में वंशिका रजक सिल्वर मेडल सब जूनियर,अनम अली सिल्वर मेडल सब जूनियर आद्या विश्वकर्मा कांस्य पदक वही खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विंध्य ताइक्वांडो एसोसिएशन के प्रशिक्षक सुनील कोरी अर्जुन यादव शिवा बंसल अजय शर्मा राजकुमार साहू करन सेन एवं सभी खिलाड़ियों खेल प्रेमियों बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.